The Lallantop

दलित दूल्हे को खींच कर घोड़ी से उतारा, कार से भी नहीं जाने दिया, बोले- 'सिर्फ हमें हक है'

दलित दूल्हे पर हमले का ये मामला गांधीनगर के चाडसना गांव का है. विकास चावड़ा नाम के शख्स की बारात निकल रही थी, जिसमें लगभग 100 लोग शामिल थे. वे जश्न मनाते हुए आगे बढ़ रहे थे. विकास घोड़ी पर सवार थे. तभी मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और विकास को घोड़ी से नीचे खींच लिया.

post-main-image
दूल्हे पर हमले के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. (फोटो- आजतक)

गुजरात के गांधीनगर जिले में एक दलित दूल्हे को घोड़ी पर चढ़ना भारी पड़ गया. जातिवादियों की उस पर नजर पड़ी तो उन्होंने दूल्हे पर हमला कर दिया (Dalit groom assaulted in Gujarat). इसका वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने घटना के बाद कार्रवाई की है. उसने चार लोगों को गिरफ्तार करने की बात कही है.

दलित दूल्हे पर हमला

दलित दूल्हे पर हमले का ये मामला गांधीनगर के चाडसना गांव का है. यहां 12 फरवरी के दिन विकास चावड़ा नाम के शख्स की बारात निकल रही थी, जिसमें लगभग 100 लोग शामिल थे. वे जश्न मनाते हुए आगे बढ़ रहे थे. विकास घोड़ी पर सवार थे. तभी मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और विकास को घोड़ी से नीचे खींच लिया. एक शख्स ने विकास के साथ अभद्रता शुरू कर दी. आजतक में छपी दुर्गेश मेहता की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी व्यक्तियों ने दलित दूल्हे को जातिसूचक गालियां भी दीं. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने विकास को घोड़ी पर चढ़ने से भी रोका. उन्होंने कहा कि केवल उनके समुदाय के सदस्य ही घोड़ी पर चढ़ सकते हैं. जिसके बाद दूल्हे विकास ने कार से बारात लेकर जाने का फैसला किया. लेकिन आरोपियों ने उन्हें कार में भी बैठने नहीं दिया.

(ये भी पढ़ें: गुजरात पुलिस की हिरासत में दलित युवक का टॉर्चर! इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी इंस्पेक्टर फरार)

मामले की शिकायत पुलिस में की गई. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी के साथ तीन और लोग थे. चारों ने कथित तौर पर पीड़ित को गालियां दीं और धमकाया भी. इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की. हालांकि घटना को लेकर मनसा पुलिस थाने के डिप्टी एसपी प्रवीण मनवर ने बताया कि एक शादी की बारात डीजे साउंड सिस्टम के साथ गई तो गांव के लोगों ने इसका विरोध किया. इस कारण दो पक्षों में झड़प हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीजे साउंड बजाने के मुद्दे पर झड़प शुरू हुई. फिर घोड़ी पर बैठने के मुद्दे को लेकर विवाद हो गया. पुलिस ने इस मामले पर शिकायत दर्ज कर ली है. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान शैलेश ठाकोर, जयेश ठाकोर, समीर ठाकोर और अश्विन ठाकोर के रूप में हुई है.    

वीडियो: सास-ससुर के सामने पत्नी का रेप, गुजरात हाईकोर्ट की मैरिटल रेप पर बेहद ज़रूरी टिप्पणी