The Lallantop

गुजराती ठग ने फर्जी PMO अफसर बनकर कश्मीर में मस्ती की, बॉर्डर तक गया, नाम जानते हैं क्या था?

इस ठग्गू के कारनामे सुन सुकेश चंद्रशेखर भी हैरान हो जाएगा.

post-main-image
किरन पटेल के कश्मीर घूमने की तस्वीरें. (ट्विटर)

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल में एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया जिसके कारनामे सुन सुकेश चंद्रशेखर का भी मुंह खुला रह जाएगा (Conman Kiran Bhai Patel posing as PMO official arrested). गुजरात के रहने वाले इस ठग्गू का नाम किरन भाई पटेल है. वो खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का शीर्ष अधिकारी बताता था. इस दावे के साथ उसने जम्मू-कश्मीर के पूरे सरकारी तंत्र को बेवकूफ बनाया.

फर्जी PMO अधिकारी बन कर किरन भाई पटेल जम्मू-कश्मीर गया. वहां दबा कर मौज काटी. खूब घूमा-फिरा. महंगे होटल में रहा. लाइन ऑफ कंट्रोल (Loc) तक भी पहुंचा. इस सबके दौरान उसे प्रशासन से पर्सनल सिक्योरिटी भी मिली. और तो और गुजरात के इस ठग्गू ने जम्मू-कश्मीर के शीर्ष अधिकारियों के साथ कई मीटिंग्स भी कर डालीं.

पूरे सिस्टम को बेवकूफ बनाया

किरन भाई पटेल PMO में अतिरिक्त निदेशक (Additional Director) के पद पर होने का दावा करता था. इंडिया टुडे से जुड़ीं कमलजीत कौर संधू की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया है कि PMO का AD बनकर किरन पटेल पिछले साल अक्टूबर महीने से कश्मीर घाटी में घूम रहा था. इस दौरान वो उड़ी में LoC के पास सेना की कमान पोस्ट से लेकर श्रीनगर के लाल चौक तक हो आया.

श्रीनगर के निशात पुलिस स्टेशन में किरन पटेल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक FIR में लिखा है कि आरोपी इस थाना क्षेत्र और कश्मीर घाटी के दूसरे इलाकों में अलग-अलग गतिविधियों में शामिल था. इस दौरान उसने सरकारी सुख-सुविधाओं का मजा लिया. एक लग्जरी होटल में भी रुका. उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने बाकायदा PSO के जवानों को लगाया था.

रिपोर्ट के मुताबिक निशात पुलिस स्टेशन के एक सूत्र ने बताया,

“किरन भाई पटेल नाम का एक धोखेबाज पकड़ा गया है. उसके पिता का नाम जगदेश भाई पटेल है. वो गुजरात का रहने वाला है और आपराधिक इरादों से इस थाना क्षेत्र और कश्मीर घाटी के दूसरे इलाकों में ऐक्टिव था. वो खुद को भारत सरकार का एक सीनियर अधिकारी बताता था.”

किरन पटेल ने कुछ समय पहले अपने ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो डाला था. इसमें वो कश्मीर में घूमता दिख रहा है. उसके साथ PSO के जवानों को भी देखा जा सकता है. ऐसा लग रहा है कोई हाई प्रोफाइल अधिकारी टाइट सिक्योरिटी के बीच जम्मू-कश्मीर के हालात जानने पहुंचा है.

आरोपी की शैक्षिक योग्यता के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. लेकिन अपने ट्विटर हैंडल पर किरन ने बता रखा है कि वो वर्जीनिया की कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी से PhD कर चुका है. IIM त्रिची से MBA किया है. कंप्यूटर साइंस में MTech है. एलडी इंजीनियरिंग कर BE Computer डिग्री ली है. इसके अलावा वो खुद के विचारक, रणनीतिकार, विश्लेषक और कैंपेन मैनेजर होने का दावा करता है.

किरन पटेल के ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट.

गुजरात के इस ठग के कारनामों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन को शर्मसार कर दिया है. अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 419, 420, 468 और 471 के तहत किरन पटेल पर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं केंद्रशासित प्रदेश के आला अधिकारियों से भी पूछताछ की गई है. मामले में पुलवामा के डेप्युटी कमिश्नर बशीर उल हक और पुलिस अधीक्षक जुल्फकार आजाद से पुलिस ने पूछताछ की है. इनसे सवाल किया गया कि किरन भाई पटेल को वे समय पर कैसे नहीं पकड़ पाए.

रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया है कि केंद्र की एजेंसियों से पहले CID ने किरन पटेल के बारे में पता लगाया. इसके बाद उसे पकड़ा जा सका. इस बीच मामले की जांच में गुजरात पुलिस भी शामिल हो गई है.

वीडियो: तिहाड़ में बैठे सुकेश चंद्रशेखर ने रैनबैक्सी वालों से 200 करोड़ कैसे ठग लिए? कहानी हिला देगी