विजय रूपाणी के अचानक इस्तीफे ने सभी को चौंका दिया था. इसके बाद सीएम पद के लिए कई नामों को लेकर अटकलें लगीं. लेकिन मोदी-शाह ने सरप्राइज देने का सिलसिला इस बार भी कायम रखा. किसी को अंदाजा नहीं था कि रूपाणी के बाद कुर्सी भूपेंद्र पटेल को मिलेगी, और वो इतनी जल्दी शपथ ले लेंगे. हालांकि अभी भूपेंद्र पटेल ने ही सीएम पद की शपथ ली है. मंत्रिमंडल में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया गया है.
गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करते भूपेंद्र पटेल. फोटो - PTI
गुजरात के गांधीनगर स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे.
सीएम पद की शपथ लेते भूपेंद्र पटेल. फोटो- PTI
शपथ ग्रहण के बाद भूपेंद्र पटेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामनाएं दीं. मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि भूपेंद्र भाई को गुजरात के सीएम पद की शपथ लेने पर बधाई. मैं उन्हें बरसों से जानता हूं और उनके असाधारण काम को देखा है. भाजपा संगठन में, समाज में उन्होंने बहुत काम किए हैं. गुजरात के विकास को वह गति देंगे.
शपथ ग्रहण में अमित शाह के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे. फोटो- PTI
इससे पहले, गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ऐलान किया था कि भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. 11 सितंबर की शाम से ही गुजरात के भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल और नितिन पटेल समेत तमाम बड़े नेता प्रदेश भाजपा कार्यालय में जुट रहे थे. तब से ही ये तय था कि 24 घंटे में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
भूपेंद्र पटेल से पहले विजय रूपाणी गुजरात के सीएम थे. फोटो- PTI
भूपेंद्र पटेल, पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और घाटलोदिया विधानसभा सीट से विधायक हैं. 2017 में पहली बार उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा था. आनंदीबेन पटेल के राज्यपाल बनने के बाद वे इस सीट से लड़े थे. पहली बार में ही वे एक लाख से भी अधिक वोट से जीते थे. उन्होंने कांग्रेस के शशिकांत पटेल को हराया था. ये उस चुनाव में भाजपा के किसी भी नेता की सबसे बड़ी जीत थी.
अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में पूजा करते भूपेंद्र पटेल. फोटो- PTI
भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी AUDA के चेयरमैन भी रह चुके हैं. पेशे से इंजीनियर हैं. सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ है. भाजपा में संगठन पर मजबूत पकड़ रखते हैं. फर्स्ट टाइम MLA हैं, लेकिन पार्टी ने अब मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए उन्हें चुना है.
शपथ ग्रहण से पहले भूपेंद्र पटेल ने पार्टी नेता नितिन पटेल से भी मुलाकात की. रूपाणी के इस्तीफे के बाद जिन लोगों के नाम सीएम पद के लिए मीडिया में चल रहे थे, उनमें नितिन पटेल भी थे. (फोटो PTI)