लोगों को नौकरी सरकारी चाहिए, लेकिन यही लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ें. सरकारी स्कूलों की जो छवि हम सबके दिलो-दिमाग में बनी हुई है, उसके चलते ये चाहत पूरी तरह गलत नहीं लगती. लेकिन इसे चुनौती दी है एक सरकारी स्कूल ने ही. यहां के एक टीचर और उनकी क्लास का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें टीचर छात्रों को डांस करना सिखा रहे हैं.
सरकारी स्कूल में टीचर ने बच्चों को ऐश्वर्या राय के गाने पर डांस कराया, लोगों को क्यों पसंद आया?
एक यूजर ने बताया कि टीचिंग से जुड़े एक कोर्स में बाकायदा ये सिखाया जाता है.
वायरल वीडियो को X पर @priyarajputlive नाम की यूजर ने 24 अगस्त को शेयर किया है. वीडियो में टीचर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘ताल’ के गाने ‘ताल से ताल मिला’ पर खुद डांस कर रहे हैं. फिर उन्हीं को देखकर सारी लड़कियां डांस कर रही हैं. वीडियो उत्तर प्रदेश के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. इसे शेयर करते हुए यूजर ने लिखा,
"कमाल का वीडियो है. सरकारी स्कूलों के शिक्षक अगर ठान लें तो तस्वीर बदल सकती है. इस टीचर को देखिए, कैसे बच्चों को फुल एनर्जी में डांस सिखा रहे हैं."
वीडियो कब का है, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. लोगों को ये वीडियो बहुत पंसद आ रहा है. ऐसा हम नहीं लोग कॉमेंट्स में बोल रहे हैं. कार्तिक चहल नाम के यूजर ने लिखा,
“यह बहुत अच्छा है.”
आयुष त्रिपाठी नाम के यूजर का कहना है कि वीडियो रायबरेली का है, उन्होंने लिखा,
“ये है हमारे रायबरेली की शान.”
रामकिशन मौर्य नाम के यूजर ने कहा,
“यह मास्टर साहब पक्का D.El.Ed. (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) करके शिक्षक बने हैं, क्योंकि D.El.Ed. में यह सब सिखाया जाता है. यह भी शिक्षण अधिगम की एक विधि है.”
मनीष पांडे नाम के यूजर ने वीडियो की तारीफ़ करते हुए लिखा,
“कमाल का वीडियो हे.”
स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के अलावा दूसरी एक्टिविटीज कराने को लेकर आपकी क्या राय है, हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए.
ये पढ़ें: “आज पता चला अक्ल बड़ी या भैंस” स्केटिंग करते भैंस से टकराया, वायरल वीडियो पर लोगों ने क्या कह दिया?
वीडियो: 'फिजिक्स वाला' छोड़ने के बाद वीडियो में रोने लगे टीचर, 5 करोड़ लेने का आरोप, पूरा विवाद जानिए