टेक्नोलॉजी हमारा जीवन तो आसान बनाती है. लेकिन साथ-साथ इसके ड्रॉबैक्स भी हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का ही ये केस ले लीजिए. जहां एक लड़के ने इंस्टाग्राम पर अपनी टीचर की फेक आईडी बना दी. उनकी फोटो भी अपलोड कर दी (Student uploads fake pics of teacher on fake ID). फोटो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गई थी. यहीं नहीं इस आईडी से वो लोगों को मैसेज भेजता था, और टीचर को बदनाम करता था. मामले के बारे में टीचर को जब पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस जांच में नाबालिग छात्र की करतूत का खुलासा हुआ.
छात्र ने स्कूल टीचर की फेक आईडी बनाई, AI की मदद से अपलोड की अश्लील फोटो
पुलिस मामले में नाबालिग छात्र और उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक पूरे मामले में नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
.webp?width=360)
आजतक के संवाददाता रवि गुप्ता के इनपुट के मुताबिक मामला गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र का है. यहां के एक प्राइवेट स्कूल के 9वीं क्लास के छात्र ने अपने स्कूल की महिला टीचर की फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाई. जिसके बाद उसने उसी आईडी में AI की मदद से टीचर की अश्लील फोटो अपलोड कर दी. और लोगों को भद्दे मैसेज भेजने लगा.
(ये भी पढ़े: गोरखपुर की फैक्ट्री में बंद कर रात भर लड़की का रेप किया, हालत गंभीर!)
8 दिसंबर को टीचर जब स्कूल पहुंची तो उन्हें दूसरे छात्रों ने फेक आईडी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने मामले की जानकारी तुरंत स्कूल मैनेजमेंट को दी और पुलिस को भी सूचित किया. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने शुरुआत में मामले में दिलचस्पी नहीं दिखाई. तो टीचर को मजबूरन जिले के SSP के पास जाना पड़ा.
SSP गौरव ग्रोवर ने तुरंत मामले में संज्ञान लेते हुए आईटी सेल को सूचित किया. मामले में जांच के निर्देश दिए गए. पुलिस ने जांच की तो पूरा मामला सामने आया. पता चला कि फेक आईडी बनाने वाले कोई और नहीं, स्कूल का ही एक नाबालिग छात्र है. जिसके बाद पुलिस ने छात्र के परिजनों को इस बारे में बताया. पुलिस मामले में नाबालिग छात्र और उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक पूरे मामले में नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: दूध में पानी मिलाता था, मामला कोर्ट में गया, 12 साल बाद पता है क्या सज़ा मिली?