एक शख्स सुबह 3:52 मिनट पर उठकर अपने 'मॉर्निंग रूटीन' का वीडियो बनाता है. ब्रश करता है, फिर एक बोतल से पानी निकालकर पीता है. कुछ व्यायाम करता है. फिर स्किन आइसिंग करता है. एक बाउल में बर्फ लेकर उसमें उसी बोतल से पानी मिलाता है जिससे पानी पिया था. फिर उसी बोतल को लेकर जिम करने निकल जाता है. वीडियो में इतनी बार बोतल दिख जाती है कि लोगों का सारा ध्यान वहीं टिक गया. पानी की बोतल थी साराटोगा ब्रांड की. और अब आलम ये है कि साराटोगा वॉटर के लिए गूगल सर्च ‘1000 गुना’ से भी ज्यादा बढ़ गया.
बॉडी बिल्डर ने मुंह धोया, लोग रूटीन सीखने के बजाय Saratoga Water ढूंढने लगे, क्या बला है ये?
कहा जा रहा है कि एक वीडियो के शेयर होने से साराटोगा के लिए गूगल सर्च 1379 प्रतिशत बढ़ गया.

जिस शख्स का वीडियो वायरल है वो हैं फ्लोरिडा स्थित फिटनेस ट्रेनर एश्टन हॉल. अक्सर अपने डेली रूटीन के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. लाइफस्टाल इंफ्लुएंसर हैं. सोशल मीडिया पर पॉपुलर भी हैं. TikTok पर उनके 48 लाख फॉलोअर्स हैं. Instagram पर उनके इससे करीब दोगुने फॉलोअर्स हैं, और YouTube पर करीब 30 लाख सब्सक्राइबर हैं.
जनवरी से हॉल ने अपने रूटीन में साराटोगा स्प्रिंग वॉटर के कटोरे में स्किन आइसिंग करना शामिल किया. उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया तो लोगों ने उनके जीवन की अच्छी आदतों पर तो उतना ध्यान नहीं दिया, पर साराटोगा स्प्रिंग वॉटर पर पूरा फोकस किया.
X पर इंफ्लुएंसर, स्ट्रीमर, गेमिंग और वायरल कॉन्टेंट के बारे में जानकारी शेयर करने वाले अकाउंट Dexerto के मुताबिक हॉल के वीडियो शेयर करने के बाद गूगल पर साराटोगा के बारे में 1379 प्रतिशत ज्यादा लोगों ने सर्च किया.
वीडियो वायरल होने और साराटोगा वॉटर के सर्च बढ़ने पर ये सवाल उठने लगे कि कहीं ये प्रोमोशनल वीडियो तो नहीं है. इस पर न्यूयॉर्क टाइम्स ने साराटोगा वॉटर बनाने वाली कंपनी से उनका पक्ष जाना. साराटोगा की पैरेंट कंपनी है Primo Brands. इसके एक प्रवक्ता ने कहा कि हॉल ना तो उनके प्रवक्ता हैं और ना ही इसके लिए उन्हें कोई भुगतान किए गया गया है. हालांकि कंपनी ने हॉल के वीडियो का उनके बिज़नेस पर पड़े प्रभाव पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
बहरहाल, साराटोगा वॉटर से स्किन आइसिंग ना की जाए तो भी फायदा उतना ही होता है. इसलिए हम स्किन आइसिंग पर एक नज़र डालते हैं.
स्किन आइसिंगस्किन आइसिंग में बर्फ या कोई ठंडी चीज़ अपने चेहरे पर लगाते हैं ताकि चेहरे का निखार बढ़ाया जा सके. बर्फ बहुत ठंडी होती है. इसे लगाने से हमारे खून की नलियां पतली हो जाती हैं. ऐसे में अगर हमारा चेहरा लाल हो रखा है या कोई अंदरूनी सूजन है तो वो कम हो जाती है. स्किन आइसिंग से आंखों के नीचे सूजन भी कम होती है. इससे कुछ समय के लिए स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं और स्किन टाइट लगती है.
स्किन आइसिंग कैसे की जाती है?- अगर ओपन पोर्स को कम करना है या आंखों के नीचे सूजन घटानी है तो बर्फ को किसी मुलायम चीज़ या कपड़े में लपेट कर अपने चेहरे पर गोल-गोल घुमाते हुए लगाएं.
- वहीं अगर स्किन पर थोड़ा खिंचाव चाहिए तो बर्फ को नीचे से ऊपर की तरफ ले जाएं.
स्किन आइसिंग आंखों के नीचे सूजन, स्किन में रेडनेस, ओपन पोर्स और लटकती स्किन के लिए फायदेमंद है. हालांकि ये असर कम देर ही रहता है. उस पर अगर बर्फ साफ नहीं है तो आपको इंफेक्शन हो सकता है. वहीं अगर आपने बहुत ज़्यादा समय के लिए बर्फ का इस्तेमाल किया तो भी आपको दिक्कत हो सकती है.
वीडियो: सेहतः स्किन आइसिंग क्या होती है? डॉक्टर से जानिए, करें कैसे?