मई 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो गई थी. फरार गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इसकी ज़िम्मेदारी ली थी. इंडिया टुडे से बातचीत में गोल्डी ने मूसेवाला को मारने की वजहों पर कुछ प्रकाश डाला है. साथ ही कहा है कि अब सलमान खान उसके निशाने पर हैं.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या को 'जरूरी' बताकर गोल्डी बराड़ ने क्या वजह बता दी?
गोल्डी बराड़ का दावा है कि मूसेवाला उसके दुश्मनों से जुड़े हुए थे और इस सब को लेकर उसने शिकायत भी की थी. लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.

आज तक की क्राइम टीम में डिप्टी एडिटर अरविंद ओझा ने गोल्डी बराड़ से फ़ोन पर बात की. ओझा ने गोल्डी बराड़ से पहला सवाल पूछा:
सिद्धू मूसेवाला की पंजाब में हत्या हुई थी. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कहा कि इसमें आपका हाथ है और पंजाब पुलिस ने यही बात कही. क्या आपने ही सिद्धू मूसेवाला का मर्डर करवाया है?
जवाब:
"हां ये बात तो मैंने पहले भी कबूल की है. बहुत सोच समझकर हमने ऐसा किया है. इसके लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़े, हम देंगे लेकिन जो जरूरी था, हमने कर दिया."
सवाल:
सिद्धू मूसेवाला को क्यों मरवाया? गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल में था तो क्या आपने ही शूटर्स अरेंज करवाए?
जवाब:
''इस काम में मैं अकेला नहीं था. कई लोग शामिल थे. सिद्धू की हत्या करने का कोई एक कारण नहीं था. उसके बहुत सारे कारण थे. उसके पास जरूरत से ज़्यादा पैसा था. पॉलिटिकल पावर और पुलिस की पावर थी, जिसका वो मिसयूज कर रहा था. उसको सबक सिखाना जरूरी था, जो हमने सिखा दिया.
उसने ताकत के नशे में हमारा कुछ ऐसा पर्सनल नुकसान किया था, जिसकी माफी नहीं थी. आप चाहें तो कुछ चीज़ें खुद भी पता करके देख सकते हैं. ये चीज़ें मूसेवाला को हमारे दुश्मनों से कनेक्ट करती हैं, जो हमारे साथियों को मारने में शामिल रहे. हमने पहले भी ये बताने की कोशिश की थी. मूसेवाला के (पंजाब) डीजीपी के बेटे से संबंध थे. सीएम के साथ उठना-बैठना था. उनसे कौन पूछताछ करता. सो इसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया."
अरविंद ओझा और गोल्डी बराड़ की पूरी बातचीत आप यहां सुन सकते हैं -
वीडियो: सिद्धू मूसे वाला की अंतिम अरदास में टूटती आवाज में पिता ने सुनाए बेटे के किस्से