उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक चोरी का मामला सामने आया है. यहां एक VVIP नंबर वाली गाड़ी से एक बकरे (Goat) की चोरी हुई है. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. उसमें दिख रहा है कि एक बकरा टहलते हुए गाड़ी के पास पहुंचता है. कुछ देर में गाड़ी का दरवाजा खुलता है और बकरा गायब हो जाता है. कुछ ही देर में गाड़ी भी निकल पड़ती है.
VVIP नंबर वाली गाड़ी से बकरे की चोरी, लखनऊ का ये वीडियो देख विश्वास नहीं होगा!
मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है. VVIP गाड़ी में बैठा आरोपी बड़े शातिर तरीके से बकरे के बगल में गाड़ी लगाता है. फिर धीरे से उसे अंदर खींचकर फरार हो जाता है. घटना CCTV में कैद.
आजतक से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला गोमतीनगर के पॉश इलाके का है. आरिफ नाम के शख्स ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि कार सवार एक युवक उसका बकरा लेकर फरार हो गया.
रिपोर्ट के अनुसार, CCTV कैमरे में गाड़ी का नंबर भी दिख रहा है. वो एक VVIP नंबर है. हालांकि, पुलिस अब तक आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है. फुटेज में दिख रहा है कि कार सवार युवक गली में पहले टहलता है. फिर वो गाड़ी का दरवाजा खोलता है और बकरे को पकड़कर अपनी गाड़ी में रख देता है. अब तक ये साफ नहीं हो सका है कि उस गाड़ी में कितने लोग मौजूद थे.
पिछले साल नवंबर में मध्य प्रदेश के चिल्हारी गांव में एक शख्स की 26 बकरियां चोरी हुई थीं. पुलिस शिकायत के बाद बकरियों को ढूंढने के लिए टीमें बनाई गईं. मुखबिर से सूचना मिली कि बकरियां हैदराबाद भेजी जा रही हैं. पुलिस टीम हैदराबाद रवाना हुई और वहां बकरा मंडी से चोरी हुई 21 बकरियां मिल भी गईं. उन्हें हैदराबाद से वापस चिल्हारी लाया गया.
लग्जरी गाड़ी से गमलों की चोरीइसी साल फरवरी में एक वायरल वीडियो में लग्जरी गाड़ी से आए शख्स सड़क किनारे रखे सात गमले चुराते दिखे. वीडियो गुरुग्राम का था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गमले चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी किए गए गमले भी बरामद किए. सड़क पर G-20 बैठक को लेकर शहर भर में सजावट के लिए गमले रखे गए थे.
वीडियो: सोशल लिस्ट: गुरुग्राम में लग्जरी कार से चुराए गमले, वीडियो वायरल हुआ तो कार मालिक को खोज रहे सब