The Lallantop

Domino's के पिज़्ज़ा से निकले शीशे के टुकड़े, शिकायत पर पिज़्ज़ावालों ने ये कहा!

"ऐसा नहीं होना चाहिए था...."

post-main-image
तस्वीर- Twitter@kolluri_arun

जाने-माने पिज्जा ब्रैंड Domino's के एक पिज्जा में ‘कांच के टुकड़े’ मिलने का दावा किया गया है. हाल में अरुण नाम के एक व्यक्ति ने अपने ट्विटर अकाउंट से पिज्जा की तस्वीरें शेयर की थीं. इनमें पिज्जा के अंदर कांच के टुकड़े दिख रहे हैं. अरुण का कहना है कि उन्होंने Domino's से ये पिज्जा ऑर्डर किया था. खाते-खाते उसमें कांच के गिलास के टुकड़े मिले. अरुण ने ट्वीट कर लिखा,

"डॉमिनोज के पिज्जा में कांच के 2-3 टुकड़े निकले हैं. एक ग्लोबल फूड ब्रैंड का ये हाल है. पता नहीं आगे से कभी डॉमिनोज से कोई ऑर्डर करूंगा या नहीं."

ट्वीट में अरुण ने डॉमिनोज के अलावा मुंबई पुलिस को टैग किया था. उसने अरुण को सलाह दी थी कि वो पहले कस्टमर केयर सेवा पर बात करें. अगर वहां से संतोषजनक जवाब ना मिले तो कानूनी कदम उठाने के बारे में सोच सकते हैं.

अरुण के ट्वीट पर कई लोगों ने कॉमेंट किए. एक यूजर ने उनसे पूछा कि क्या उनके पिज्जा बॉक्स के साथ कोई छेड़छाड़ की गई थी. अरुण ने बताया कि पिज्जा बॉक्स पूरी तरह सील था. हालांकि उन्होंने सीधे डॉमिनोज से पिज्जा नहीं मंगाया था. अरुण के मुताबिक उन्होंने फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के जरिये ये पिज्जा मंगवाया था.

अरुण के ये बताने के बाद जोमैटो की तरफ से उन्हें ट्विटर पर ही रिप्लाई किया गया. उसने लिखा,

"ऐसा नहीं होना चाहिए था. हम इस मामले को देख रहे हैं और जल्दी ही आपको जानकारी देंगे."

वहीं मनीकंट्रोल से बातचीत में Domino's के एक प्रतिनिधि ने बताया कि मामले का पता चलते ही कंपनी ने कस्टमर को कॉन्टैक्ट किया था. उसने कहा,

"हमारी क्वालिटी टीम ने उस रेस्टोरेंट की जांच शुरू कर दी थी जहां से ये ऑर्डर ग्राहक को मिला था. निरीक्षण में किसी तरह अनियमितता का पता नहीं चला है. हमारे यहां सख्त पॉलिसी है कि किचन और बाकी ऑपरेशन एरिया में कांच नहीं होना चाहिए."

इससे पहले भी डॉमिनोज की फूड क्वालिटी पर सवाल उठ चुका है. अगस्त महीने में एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी. इसमें डॉमिनोज के एक आउटलेट में पिज्जा डो (आटा) वाली ट्रे के ठीक ऊपर टॉयलेट साफ करने की चीजें लटक रही थीं. तस्वीर सामने आने के बाद लोगों ने डॉमिनोज में साफ-सफाई के नियमों को लेकर सवाल उठाए थे.

पिज्जा ट्रे पर सफाई वाली झाड़ रखी देख गुस्साए लोगों ने की एक्शन की मांग, कंपनी ने ये सफाई दी