अपनी शादी में हर कोई सुंदर और कमाल का लगना चाहता है. फिर वो लड़का हो या लड़की. अपनी शादी में छा जाने के लिए दुल्हनें मेकअप करवाती हैं. मेकअप में कई चीजें शामिल होती हैं. इन्हीं में से एक होता है हेयरडो, यानी कि बालों को सेट करवाने का स्टाइल. इन दिनों मेकअप करने वाले आर्टिस्ट सारी हदें पार करते जा रहे हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर शादी के मेकअप से जुड़े कई सारे वीडियोज वायरल (Social Media Viral Videos) होते रहते हैं. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख हर किसी ने अपना माथा पकड़ लिया है.
'दुल्हन' ने मेकअप में बनवाई चॉकलेट वाली चोटी, लोग बोले- 'यही देखना बाकी था'
दुनिया में कुछ भी हो रहा है

वीडियो में एक लड़की ने ऐसा हेयरडो बनवाया है कि हर कोई हैरान रह गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस हेयरडो में ऐसा क्या है जो ये वायरल है. चलिए आपको बताते हैं. इस लड़की ने हेयरडो फूल या फिर और चीज से नहीं बल्कि चॉकलेट्स से बनाया है. लड़की के हेयरडो अपनी भाषा में बोलें तो चोटी पर कई सारी टॉफी और चॉकलेट लटकी हैं. इसका वीडियो काफी देखा जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि इसे बच्चों से दूर रखना वरना शादी से पहले ही वे खा जाएंगे.' हालांकि ये वीडियो सच में किसी दुल्हन का है या फिर ऐसे ही किसी मॉडल का, इसे लेकर लोगों में कन्फ्यूजन है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...
इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. लोग इस पर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि बस अब यही देखना बाकी रह गया था.' किसी ने लिखा कि फैशन के नाम पर आजकल कुछ भी होने लगा है.' एक ने लिखा कि ये तो कुछ भी नहीं है. आने वाले समय के बारे में सोचकर ही डर लग रहा है.' एक और ने लिखा कि लोग अलग दिखने के चक्कर में पागल दिखने लगे हैं.' कुल मिलाकर लोगों को ये वाला फैशन पसंद नहीं आया और लोगों ने इस पर अलग-अलग राय रखी है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
वीडियो: सोशल लिस्ट: 'पठान' के साथ दिखेगा 'किसी का भाई, किसी की जान' का टीजर, शाहरुख के भरोसे सलमान?