सोशल मीडिया पर मदद मांगना कभी आपके लिए काम का हो सकता है तो कई बार आपको वायरल (Social Media Viral News) कर देता है. इन दिनों एक नया ट्रेंड चल रहा है कि अपनी फोटो अपलोड करो और फिर सोशल मीडिया यूजर्स से फोटो बैकग्राउंड में से ऑब्जेक्ट रिमूव करने में मदद मांगो. ऐसे कई सारे मामले सामने आए हैं. अब ऐसा ही एक और ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. यहां एक लड़की ने मदद मांगी तो सोशल मीडिया यूजर्स ने तगड़ी मौज ले ली.
लड़की बोली- मेरी फोटो से इस आंटी को हटा दो, लोगों ने तगड़ी मौज ले ली!
सलमान-शाहरुख बैठा दिए

आयुषी नाम की सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की. इस फोटो में आयुषी किसी मार्केट में खड़ी हैं और साथ में पीछे एक आंटी भी नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए आयुषी ने लिखा कि क्या कोई इस फोटो के बैकग्राउंड से आंटी जी को हटा सकता है?' ये ट्वीट काफी वायरल हुआ. आप भी देखिए वायरल ट्वीट...
इस ट्वीट पर लोगों ने कई रिप्लाई दिए हैं. कुछ ने फोटो से सच में आंटी को हटा दिया तो कुछ ने मौज ले ली. एक बंदे ने आंटी की बजाय लड़की को ही हटा दिया. देखिए कुछ मजेदार रिप्लाई...
कुछ ने सच में हेल्प कर दी.
एक लड़के ने तो लड़की के बैकग्राउंड में जेठालाल के बाबू जी बैठा दिए.
एक ने लड़की को ही रिमूव कर दिया.
इससे पहले भी ऐसे कई सारे मामले सामने आए हैं. हाल ही में हमने आपको एक खबर बताई थी कि कैसे एक लड़की ने अपनी फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर लोगों से हेल्प मांगी थी कि फोटो में दिख रहे लड़के को रिमूव कर दें. इसके बाद लोगों ने जमकर मौज ली थी. अगर आपने वो खबर मिस कर दी हो तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
वीडियो: सोशल लिस्ट: Atique Ahmad के हत्यारों के पीछे कौन? किसने दिलाई जिगाना पिस्टल, Viral सवाल और एक मांग