'झुमका गिरा रे, बरेली के बाज़ार में झुमका गिरा, झुमका गिरा, झुमका गिरा हाय हाय हाय...' गुलाबी और नीले कपड़ों में साधना डांस कर रही हैं. पीछे गांववाले खड़े हैं. साधना बता रही हैं कि कैसे प्रेमी के साथ तकरार में उनका झुमका गिर गया. 1966 की फिल्म 'मेरा साया' का ये गाना है. आशा भोसले की खनकती आवाज़ है और मदन मोहन का कालजयी संगीत. राज खोसला फिल्म के डायरेक्टर थे और सुनील दत्त लीड रोल में थे. इस गाने की बात क्यों हो रही है? क्योंकि इस गाने ने एक जगह को सबकी ज़बान पर ला दिया था. बरेली. उत्तर प्रदेश का ज़िला. अब ये फिर चर्चा में है. बरेली को उसका झुमका मिल गया है. झुमके से जुड़ी पहचान के चलते बरेली में एक बड़ा पीतल का झुमका लगाया गया है. इस जगह का नाम झुमका तिराहा रखा गया है. शनिवार, 8 फरवरी को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने इसका उद्घाटन किया. इसके साथ खूब सेल्फियां खींची जा रही हैं. पीतल का बना है झुमका झुमका करीब 2 क्विंटल वजन का है जो कि बीस फीट लंबे पोल पर बनाया गया है. सुनहरे रंग का झुमका पीतल का बना है. इसके ऊपर हुक भी लगा हुआ है. इसे गुरुग्राम के एक कलाकार ने बनाया है. हालांकि बीडीए ने इसके पीछे लगे खर्चे को नहीं बताया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसे बनाने में करीब 60 लाख रुपए लगे हैं. फिल्म की सिल्वर जुबली पर बनना शुरू हुआ गाने से मिली पहचान को भुनाने के लिए पहली बार झुमका तिराहा बनाने का ख्याल 1990 में आया था, लेकिन तब फंड नहीं था. प्रोजेक्ट रुक गया. लेकिन बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की वाइस चेयरपर्सन दिव्या मित्तल ने एक रास्ता निकाला. उन्होंने प्रोजेक्ट के बारे में कुछ वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत की. बुंदेलखंड के डायरेक्टर केशव अग्रवाल इसके लिए पैसे देने के लिए तैयार हो गए. बरेली रेंज के डीआईजी राजेश पांडेय कहते हैं, 'मेरी बरेली में पोस्टिंग के साथ मित्रों-शुभचिंतकों द्वारा हंसी-मजाक में हमेशा कहा जाता था कि झुमका मिला कि नहीं? आज बरेली का झुमका मिल गया. लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर बरेली शहर के प्रवेश मार्ग पर स्थित परसाखेड़ा चौराहे पर आज झुमका स्थापित किया गया और इसका नाम झुमका तिराहा रखा गया.' चलते चलते वो गाना भी सुन लीजिए. https://www.youtube.com/watch?v=DvUmuykZdjo
बरेली: किसान ने बताया सरकार से मिले 2 हजार रुपए कहां इस्तेमाल करेंगे?
1966 में बरेली के बाज़ार में गिरा झुमका 2020 में मिल गया है
'झुमका गिरा रे, बरेली के बाज़ार में...' कुछ याद आया?

बायीं तरफ बरेली का झुमका तिराहा. दायीं तरफ गाने का स्क्रीनशॉट, जिसमें साधना बरेली के बाज़ार में झुमका गिरने की शिकायत कर रही हैं. फोटो: Twitter/YouTube