प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 19 फरवरी लखनऊ पहुंचे. मौका था चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC 4.0) के उद्घाटन का. प्रधानमंत्री ने 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम ने फूड प्रोसेसिंग से जुड़े बिजनेसेज़ से कहा कि उन्हें संकल्प लेना चाहिए कि दुनिया की हर डायनिंग टेबल पर मेक इन इंडिया का प्रोडक्ट जरूर हो. उन्होंने कहा कि मिलेट्स को लेकर नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इस सुपरफूड में इन्वेस्टमेंट का अच्छा अवसर है.
ये GBC 4.0 है क्या, जिसमें PM मोदी ने 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई?
प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपए की 14 हजार से ज्यादा परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. प्रदेश के हर हिस्से और जनपद में ये निवेश होंगे.

GBC 4.0 के तहत कई परियोजनाओं का शुभारंभ होगा. प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की 14 हजार से ज्यादा परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. प्रदेश के हर हिस्से और जनपद में ये निवेश होंगे. इसके अंतर्गत 52 प्रतिशत निवेश परियोजनाओं की शुरुआत प्रदेश के पश्चिमांचल हिस्से में होगी. पूर्वांचल में 29 प्रतिशत. मध्यांचल में 14 प्रतिशत और बुंदेलखंड में 5 प्रतिशत निवेश परियोजनाओं को शुरू किया जाएगा. ये योजनाएं प्रदेश के सभी 75 जनपदों के लिए हैं. इसमें 19 जिले तो ऐसे हैं जिन्होंने निवेश लक्ष्य का शत प्रतिशत से भी ज्यादा हासिल किया है.
GBC 4.0 के तहत सबसे ज्यादा निवेश हाउसिंग सेक्टर में होगा. इसमें 19.24 प्रतिशत निवेश निर्धारित है. इसके अलावा 15 प्रतिशत निवेश रिन्यूएबल एनर्जी में होगा. 13 प्रतिशत मैन्युफैक्चरिंग. 10 प्रतिशत आईटी एवं आईटी आधारित सेवाओं में. 7.83 प्रतिशत लॉजिस्टिक्स एवं वेयरहाउसिंग में. 7.5 प्रतिशत ऊर्जा में. 6.01 प्रतिशत फूड प्रोसेसिंग में. 5.27 प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और 2.96 प्रतिशत शिक्षा में किया जाएगा. इन सब के अलावा भी कई और सेक्टर्स में इन्वेस्टमेंट किया जाएगा. जैसे कृषि, पशुपालन, ऑटोमोबाइल और डेयरी.
पिछली तीन GBC में क्या हुआ?योगी सरकार का ये चौथा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह है. इससे पहले तीन ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से प्रदेश में 2 लाख 10 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ. प्रदेश सरकार ने फरवरी 2018 में पहली बार यूपी इन्वेस्टर्स समिट का सफलतापूर्वक आयोजन किया था. समिट में 4.28 लाख करोड़ रुपए के 1,045 MOU पर हस्ताक्षर हुए थे.
जुलाई 2018 में पहला ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह हुआ. इसमें 61,792 करोड़ रुपए के निवेश वाली 81 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया. जुलाई 2019 में दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह हुआ. 67,202 करोड़ रुपए के निवेश वाली लगभग 290 परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया. जून 2022 में ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह के तीसरे संस्करण का आयोजन हुआ. इसमें 80,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश वाली 1,400 से अधिक परियोजनाओं को शुरू किया गया.
वीडियो: यूपी के बजट पर पक्ष और विपक्ष की बहस, अखिलेश यादव ने सीएम योगी से क्या सवाल पूछे?