The Lallantop

इजरायल ने 'इस्लामिक जिहाद' पर डाली गाजा अस्पताल हमले की जिम्मेदारी, क्या जवाब मिला?

Gaza Hospital Attack: गाजा स्थित अल अहली अस्पताल पर रॉकेट से हमला हुआ है. फिलिस्तानी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है इस हमले में कम से कम 500 लोगों की मौत हुई है. .

post-main-image
गाजा हॉस्पिटल पर हुए हमले के लिए इजरायल ने इस्लामिक जिहाद को ठहराया जिम्मेदार (AP)

इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच जारी जंग आए दिन और भयंकर रुप ले रही है. 7 अक्टूबर को शुरू हुई लड़ाई के बाद से अब तक कुल 4500 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसी बीच फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 17 अक्टूबर को गाजा स्थित अल अहली अस्पताल (Gaza hospital attack) पर इजरायली सेना ने रॉकेट से हमला किया, जिसमें कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई. इस पूरी घटना के लिए इजरायल और फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन इस्लामिक जिहाद ने एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आरोप लगाया है कि हमास का रॉकेट मिसफायर होकर हॉस्पिटल पर गिर गया है. उन्होंने X पोस्ट कर लिखा,

‘’पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा में जो बर्बर हमला हुआ है, उसे आतंकवादियों ने अंजाम दिया है, न कि इजरायली सेना ने. जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वे अपने बच्चों की भी हत्या करते हैं. ‘’

ये भी पढ़ें: गाजा के अस्पताल पर इजरायल के हवाई हमले में 'सैकड़ों' लोगों की मौत का दावा

नेतन्याहू ने एक और X पोस्ट कर लिखा,

‘’हमारे हाथ लगे कई सोर्सेज से मिली खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि गाजा में अस्पताल पर हुए हमले के लिए इस्लामिक जिहाद ही जिम्मेदार है.''

वहीं इजरायली डिफेंस फोर्स ने भी इस हमले में इजरायल की किसी भी भूमिका से साफ इनकार किया है. उन्होंने भी इस हमले के लिए इस्लामिक जिहाद को जिम्मेदार ठहराया है. IDF की तरफ से किए गए X पोस्ट में लिखा गया,

‘’दुश्मन की ओर से इजरायल पर कई रॉकेट लॉन्च किए गए थे, जिसमें से एक असफल रॉकेट ने गाजा के इस अस्पताल को अपना निशाना बनाया. हमारे पास मौजूद खुफिया जानकारी के अनुसार, अस्पताल में हुए इस रॉकेट अटैक के लिए इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन जिम्मेदार है. ‘

इस्लामिक जिहाद ने किया इंकार

वहीं चरमपंथी संगठन इस्लामिक जिहाद ने इज़रायली सेना के इन आरोपों को "झूठ" बताया है. इस्लामिक जिहाद ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक जिहाद की तरफ से दिए गए एक बयान में कहा गया,

''हमारे जायनवादी दुश्मन पूरी तरह से झूठ गढ़कर इस्लामिक जिहाद को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और गाजा के अस्पताल में हुए क्रूर नरसंहार के लिए अपनी ज़िम्मेदारी से बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.  हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि दुश्मन ने जो आरोप लगाए हैं, वो झूठे और निराधार हैं.''

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह हवाई हमला गाजा के मध्य में स्थित अल अहली अस्पताल पर हुआ है. इस अस्पताल में बड़ी संख्या में घायल और अन्य फिलिस्तीनी शरण लिए हुए थे.  

वीडियो: हथियार और तैयारी पूरी, फिर भी गाज़ा में जमीनी हमला क्यों नहीं कर रही है इजरायल की सेना?