The Lallantop

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के डेढ़ मिनट के टीज़र में आलिया की अदाकारी देख विरोधी भी तारीफें करने लगे

फुल ऑन कॉन्फिडेंस दिख रहा है आलिया भट्ट में.

post-main-image
गंगुबाई काठियावाड़ी

‘कहते हैं कमाठीपुरा में कभी अमावस्य की रात नहीं होती, क्योंकि वहां गंगू रहती है'

इसी दमदार संवाद के नैरेशन के साथ शुरू होता है 'गंगूबाई काठियावाड़ी’ का टीज़र. आज इस फ़िल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का जन्मदिन है. इस मौके पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का टीज़र लांच किया गया. टीज़र कैसा है ये जानने से पहले शॉर्ट में गंगूबाई कौन थीं, जान लीजिए.
गंगा उर्फ़ गंगू गुजरात के काठियावाड़ की थीं. गंगू को शादी करने और फिल्मों में मौका देने का झांसा देकर रमणिक नाम का व्यक्ति कमाठीपुरा में बेच गया था. कुछ समय के संघर्ष के बाद गंगू ने इस कड़वी हकीकत से समझौता कर ही लिया. धीरे-धीरे कई कुख्यात करीम लाला जैसे डॉन गंगू के राखी भाई बन गए और गंगू सत्ता के भी नीचे से ज़मीन सरकाने का माद्दा रखने वाली प्रेसिडेंट ऑफ़ कमाठीपुरा  गंगूबाई बन गई.
गंगूबाई के किरदार में आलिया भट्ट.
गंगूबाई के किरदार में आलिया भट्ट.


ट्विटर पर आलिया भट्ट ने फ़िल्म का टीज़र संजय लीला भंसाली को जन्मदिन के तोहफ़े के रूप में देते हुए लांच किया और लिखा,

‘जन्मदिन की शुभकामनाएं सर.

मैं आपका और आपके जन्मदिन का जश्न इससे बेहतर तरीके से नहीं मना सकती.

अपने दिल और आत्मा का अंश प्रस्तुत कर रही हूं.

मिलिए गंगू से.'


अब बात करते हैं 'गंगूबाई काठियावाड़ी’ के टीज़र की . #अभिनेत्री आलिया 1 मिनट 30 सेकंड लंबे टीज़र में अभी सिर्फ आलिया का ही करैक्टर इंट्रोड्यूस किया गया है. और ये नब्बे सेकंड्स ही पर्याप्त हैं ये समझने के लिए कि गंगूबाई के किरदार में आलिया भट्ट पूरी तौर से फिट बैठ रही हैं. टीज़र में आलिया बिल्कुल वैसी ही हिंदी बोलती हुई दिख रही हैं, जैसी एक गैर हिन्दीभाषी क्षेत्र से आई असल गंगूबाई बोलती होंगी. आलिया की संवाद अदायगी भी जानदार है. यूट्यूब पर टीज़र के कमेंट बॉक्स में लोगों ने तारीफों की झड़ी लगा दी है. कई लोग कह रहे हैं कि वो नेपोटिज्म वाले मुद्दे पर आलिया के आलोचक थे, पर टीज़र ने उनको खुश कर दिया.
संजय लीला भंसाली अपने मनमोहक विराट सेट्स के लिए मशहूर हैं. इस टीज़र में जितना दिखा, उस हिसाब से तो लग रहा है कि रेट्रो का ज़माना भंसाली साब ने स्क्रीन पर इस बार भी बाखूबी उतारा है. फ़िल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी रोमांच पैदा करता है. #माफिया क्वींस ऑफ मुंबई 'गंगूबाई काठियावाड़ी’ आधारित है हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर. फ़िल्म 30 जुलाई 2021 को रिलीज़ होगी. ट्रेलर की डेट अभी तय नहीं है, जैसे ही ट्रेलर आएगा हम फौरन आपको सूचित कर देंगे.