दिल्ली की मुंडका विधानसभा (Mundka Assembly) सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व विधायक रामवीर शौकीन (Rambir Shokeen) को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में वो घायल हो गए और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. बता दें कि रामवीर शौकीन रिश्ते में गैंगस्टर नीरज बवाना (Neeraj Bawana) के मामा हैं.
गैंगस्टर नीरज बवाना के मामा और पूर्व विधायक को कार ने मारी टक्कर, CCTV में कैद हुआ हादसा
गैंगस्टर Neeraj Bawana के मामा और Mundka Assembly सीट से निर्दलीय उम्मीदवार Rambir Shokeen को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में वो घायल हो गए और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया. इस घटना का एक वीडियो CCTV में कैद हो गया.
.webp?width=360)
इस घटना का एक वीडियो CCTV में कैद हो गया. इस वीडियो में एक तेज रफ्तार कार आते हुए दिख रही है. जिसने अनियंत्रित होकर पहले तो एक बाइक को टक्कर मारी. इसके बाद ये कार पूर्व विधायक रामवीर शौकीन के ऑफिस में घुस गई. जिसकी चपेट में आने से शौकीन घायल हो गए और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया.
वहीं, इस हादसे को लेकर रामवीर शौकीन ने विपक्ष पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये विपक्ष की सोची-समझी साजिश है. शौकीन ने दावा किया कि उनके बढ़ते प्रभाव को लेकर विपक्ष ने उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: 'प्याज की सजा' को तीन दशक हो गए, आखिर क्या वजह है BJP दिल्ली की सत्ता में नहीं लौटी?
ड्राइवर की गलती से हुआ हादसापुलिस का कहना है कि ड्राइवर की गलती से ये हादसा हुआ. पुलिस ने बताया,
‘‘कई CCTV फुटेज की जांच करने के बाद हमने पाया कि कार चालक विपरीत दिशा से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार से बचने की कोशिश कर रहा था. कार ने पहले मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और चालक ने जोरदार टक्कर से बचने के लिए लेन बदल ली. हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं.’’
बता दें कि रामवीर शौकीन मुंडका विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. वर्ष 2015 में उनके एक ठिकाने से AK-47 बरामद होने के बाद उनके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया था. 2018 में अस्पताल ले जाते वक्त वे पुलिस हिरासत से भाग गए थे और 2020 में दोबारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
वीडियो: दिल्ली चुनाव: राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को पुराने दिनों की याद दिला दी!