गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (Gangster Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को 9 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद ED ने 4 नवंबर की रात गिरफ्तार कर लिया. मुख्तार अंसारी और उनके परिवार के खिलाफ मार्च 2021 में केस दर्ज हुआ था. इसी मामले में ED ने उनके बेटे अब्बास अंसारी से पूछताछ की. इससे पहले मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी से पूछताछ की गई. दूसरे राउंड में अब्बास अंसारी का बयान दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
ED ने मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास को किस मामले में गिरफ्तार कर लिया?
पिछले महीने ईडी ने मुख्तार अंसारी की 1.48 करोड़ रुपये (रजिस्ट्री मूल्य) की सात अचल संपत्तियां कुर्क की थीं.

पिछले महीने ईडी ने मुख्तार अंसारी की 1.48 करोड़ रुपये (रजिस्ट्री मूल्य) की सात अचल संपत्तियां कुर्क की थीं. मुख्तार अंसारी के खिलाफ 2020 में जाली दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीन पर कब्जा करने, लखनऊ में धोखाधड़ी कर संपत्ति अर्जित करने, फर्जी तरीकों से विधायक निधि का पैसा निकालने का आरोप है. इन्हीं मामलों में मुख्तार और उसके परिवार पर 2021 में केस दर्ज हुआ था.
इसी केस को लेकर ईडी ने मुख्तार के भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी से 9 मई 2022, मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी और विधायक भतीजे शोएब अंसारी से 10 मई को पूछताछ की थी. अब्बास अंसारी और मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी से भी 20 मई को पूछताछ की थी.
अब्बास अंसारी मऊ विधानसभा सीट से सुभासपा के विधायक हैं. उनकी गिरफ्तारी से पहले ईडी दफ्तर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था. अब्बास के खिलाफ आर्म्स एक्ट और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) सहित अन्य मामले दर्ज हैं. इन मामलों को लेकर वह कोर्ट में सरेंडर नहीं कर रहे थे.
25 अगस्त को एमपी-एमएलए कोर्ट ने पुलिस की अर्जी पर अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित कर दिया था. वहीं ED ने भी अब्बास अंसारी के खिलाफ अक्टूबर में लुकआउट नोटिस जारी किया था. इससे पहले सितंबर में अब्बास की लोकेशन पंजाब में मिली थी. उसकी तलाश में एक टीम पंजाब भेजी गई थी, लेकिन अब्बास पकड़ में नहीं आया था. सुभासपा के मुखिया ओपी राजभर ने भी अब्बास से ई़डी के सामने पेश होने की अपील की थी.
Video: मुख़्तार अंसारी को किस मामले में 19 साल बाद सजा सुनाई गई?