दुकान चलाने वाला शख्स ग्राहकों को अपनी ओर लाने के लिए कई हटके तरीके अपनाता है. इन दिनों अपनी दुकान या प्रोडक्ट का हटके नाम रखने का ट्रेंड चल रहा है. इसी के चलते बेवफा चायवाला, बीटेक शिकंजी वाला जैसी कई दुकानों का नाम लोगों की जुबां पर चढ़ जाते हैं. कई बार तो लोग बेचे जाने वाले माल के ऐसे नाम रख देते हैं कि लोगों की हंसी छूट जाती है. हाल ही में हमने आपको एक फोटो दिखाई थी कि कैसे एक शख्स ने अपनी चाट की दुकान का नाम 'चाट जीपीटी' रख लिया था. फोटो काफी वायरल हुई थी और इसे आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया था. अगर आपने वो मिस कर दिया हो तो यहां क्लिक कर देख सकते हैं. अब ऐसी ही एक बेकरी शॉप की तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
'मेले बाबू' से लेकर 'प्यार में धोखा' तक, बेकरी केक का मेन्यू कार्ड पढ़ हंसी नहीं रुकेगी!
सबको हंसी आ रही है

इस बेकरी का नाम राजा बेकरी है. सबसे ज्यादा मजेदार बेकरी पर मिलने वाले केकों के नाम हैं. यहां गर्लफ्रेंड केक, एक तरफा प्यार केक, प्यार में धोखा केक समेत अजीबो-गरीब नाम वाले कई केक मिलते हैं. केक को 250 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक के पैकेट में दिया जा रहा है. वहीं कीमत 149 रुपये से 400 रुपये तक है. इस वायरल मेन्यू कार्ड के नीचे एक मजेदार नोट भी लिखा है. हालांकि ये ठीक से पढ़ने में नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस मेन्यू कार्ड की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पहले आप भी देखिए...
फोटो देख लोगों की हंसी छूट गई है. लोग कह रहे हैं कि बेकरी वाले ने नाम लिखने में कमाल ही कर दिया है. कोई कह रहा है कि ऐसे ही लोग अच्छे सेल्समैन बनते हैं.' कुल मिलाकर लोगों को तो बेकरी वाले की ये क्रिएटिविटी खासी पसंद आ रही है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
वीडियो: सोशल लिस्ट: रेपो रेट से बढ़ेगी लोन की EMI, महंगाई से त्रस्त लोग अडानी और सरकार पर भड़के