मोमो, डिमसम और डंपलिंग में अंतर (Momo, Dimsums and Dumpling Difference) का मसला शांत ही हुआ था कि अब मोमो से जुड़ी एक और ख़बर सुर्खियों में है. मोमो वैसे भी कभी सुर्खियों से बाहर नहीं जाता. ख़ासकर दिल्ली में. चाहे मजनू का टीला में कोठे मोमो हो या लाजपत नगर में डोलमा आंटी के मोमो, राजधानी दिल्ली के हर कोने में एक मशहूर मोमो की दुकान आपको ज़रूर मिल जाएगी. ऐसे ही एक ‘फ्रूट मोमो’ का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है (Fruit momo viral video). क़ीमत 170 रुपये.
दिल्ली की सड़क पर खुलेआम मोमो का 'मर्डर', वीडियो देख इंसानियत से भरोसा उठ जाएगा!
Fruit momo बनाने का वीडियो इन दिनों Social Media पर वायरल है. इसमें मोमो बेचने वाला फलों, दूध, लिक्विड चीज़, काली मिर्च और मिक्स हर्ब्स जैसी चीज़ें डालकर मोमो बना रहा है.

एक इंस्टाग्राम फ़ूड पेज है @realfoodler. इसके एक वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. वीडियो में एक स्ट्रीट वेंडर देखने वालों को इस ‘भयानक डिश’ को बनाने का तरीक़ा बता रहा है. इस तरीक़े में वो फलों से लेकर दूध, लिक्विड चीज़ से लेकर क्रीम, नमक, काली मिर्च और मिक्स हर्ब्स, मसाले समेत कई और चीज़ें पैन में डालता है. फिर उसमें तले हुए पनीर मोमो डालकर बेरहमी की हद तक जाता है और अपने ग्राहकों को परोसकर उनपर कहर ढाता है. कहता है- ‘ऐसा मोमो पूरी दिल्ली में नहीं मिलेगा’
उसका दावा है कि ये डिश खास तौर पर जिम के शौकीनों के लिए बनाई गई है. हालांकि, मोमो बनाने की इस नई विधि ने खाने के शौकीनों को परेशान कर दिया है. ऐसे ही कुछ परेशान लोगों के रिएक्शन सामने आए.
वंश गुप्ता नाम के यूज़र ने दुखी होकर लिखा,
पिघल जाने चाहिए ग्लेशियर.

एक यूज़र ने लिखा,
नरक में इसको तेल में नहीं, अमूल बटर में तला जाएगा.

एक यूज़र ने लिखा,
ये मोमो वेज है या पनीर? भाई ये ज़हर है.

ये भी पढ़ें - Momos और Dim Sums में क्या अंतर? बताने वालों की बाढ़ आई
वहीं, एक सोशल मीडिया यूज़र ने धमकी वाले, लेकिन मज़ाकिया अंदाज में कहा,
लोकेशन मिल गया है… परसों से यहां नहीं दिखेगा.

एक यूज़र ने लिखा,
जिम वालों की बॉडी तो नहीं, पर डेड बॉडी बन जाएगी इसको खाकर.

हर्षित कसाना नाम के यूज़र ने अपने दोस्तों को टैग करते हुए मजाक में लिखा,
कल रामलीला से पहले B ब्लॉक मार्केट चलना है इसके पास, इसका ठेला पलटने.

मोमो के इस प्रकार पर आपका क्या कहना है, कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं.
वीडियो: Momos और Dim Sums में अंतर की बात चली, लल्लनटॉप वालों की चर्चा 'मोहब्बत' तक पहुंच गई!