The Lallantop
Logo

जम्मू-कश्मीर:आतंकियों के हाथ खास अमेरिकी राइफल

जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें M4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल किया गया. इससे सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ (Doda Terror Attack) हुई. इससे पहले रियासी और कठुआ में भी इसी तरह के आतंकी हमले हुए. हर बार हमारी सेना को नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसके पीछे एक मुख्य कारण M4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल को बताया जा रहा है. ये राइफल हल्की है और एक मिनट में 700 से 970 राउंड फायर कर सकती है. जम्मू-कश्मीर में इस राइफल का मिलना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन अब हर दूसरी झड़प में इस राइफल का इस्तेमाल हो रहा है. क्या है इसकी वजह? जानिए वीडियो