The Lallantop
Logo

जालसाजों ने SBI बैंक की फर्जी ब्रांच खोली, लाखों लेकर नियुक्तियां भी कर दीं

बैंक के फर्जी ब्रांच में जिन कर्मचारियों को नौकरी पर रखा गया था उनके पास असली जैसे दिखने वाले ऑफर लेटर थे. इन्हें मैनेजर, मार्केटिंग ऑफिसर, कैशियर और कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे पदों के लिए हायर किया गया था.

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के छपोरा गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां ठगों ने SBI की फर्जी शाखा खोलकर कई लोगों से लाखों रुपये ठग लिए.   पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस फर्जी शाखा के जरिए पांच लोगों को फर्जी तरीके नौकरी दी गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इस पूरे मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. सभी आरोपी फरार हैं.