The Lallantop

पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत पर धोखाधड़ी का केस, खेल अकादमी बनाने के नाम पर मोटी रकम डकारने का आरोप

पुलिस ने श्रीसंत को मामले में तीसरा आरोपी बनाया है. यानी उनसे पहले दो और लोग आरोपी हैं.

post-main-image
पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज. (फोटो- गेट्टी)

भारत के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. केरल की कन्नूर पुलिस ने एस श्रीसंत को नामजद किया है. पुलिस ने श्रीसंत को मामले में तीसरा आरोपी बनाया है. यानी उनके अलावा दो और लोगों को आरोपी बनाया गया है (Fraud case against Sreesanth).

क्या है पूरा मामला?

कन्नूर जिले में एक इलाका है चूंडा. यहां के एक निवासी सरीश गोपालन ने श्रीसंत और अन्य 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा किया है. उनके नाम राजीव कुमार और वेंकटेश किनी हैं. सरीश गोपालन ने इन दोनों व्यक्तियों पर आरोप लगाया है कि इन्होंने 25 अप्रैल 2019 से अलग-अलग दिन उनसे 18.70 लाख रुपये लिए. गोपालन का कहना है कि इन लोगों ने उनसे कहा था कि वे कर्नाटक के कोल्लूर में एक स्पोर्ट्स एकेडमी बनाएंगे. उनकी शिकायत में कहा गया है कि राजीव कुमार और वेंकटेश किनी ने उनसे कहा था कि इस एकेडमी में श्रीसंत भी पार्टनर के रूप में रहेंगे.

इंडिया टुडे से जुड़ीं शिबी की रिपोर्ट के मुताबिक गोपालन ने बताया कि श्रीसंत के पार्टनर होने की बात पर ही उन्होंने पैसा लगाया था. लेकिन कथित तौर पर ना तो कोई एकेडमी बनाई गई, ना ही शिकायतकर्ता का पैसा लौटाया गया. अब सरीश की शिकायत पर कन्नूर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार राजीव कुमार और वेंकटेश किनी के बाद श्रीसंत इस मामले में तीसरे आरोपी हैं. हालांकि कथित धोखाधड़ी में उनकी भूमिका साफ नहीं है.

विवादों से पुराना नाता

क्रिकेटर के तौर पर श्रीसंत कई बार गलत वजहों से चर्चा में रहे हैं.

- साल 2008 में आईपीएल का पहला सीजन खेला जा रहा था. मुम्बई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच के बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे का अभिवादन कर रहे थे. तभी हरभजन सिंह ने श्रीसंत को एक थप्पड़ जड़ दिया. इस विवाद के बाद हरभजन सिंह आईपीएल के पूरे सीजन में बैन हो गए थे. उन पर 5 वनडे मैचों का बैन भी लगा था.

- वहीं आईपीएल के सीजन 6 में श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगे. इसके बाद BCCI ने उन पर लाइफटाइम बैन लगा दिया. फिक्सिंग मामले की वजह से उन्हें कुछ दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन पर लगा लाइफटाइम बैन हटा दिया था.

(यह भी पढ़ें: प्रिंसिपल पर 142 छात्राओं ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, PM मोदी को भी लिखी थी चिट्ठी )