The Lallantop

महाराष्ट्र: चोरी के शक में चार दलितों को उल्टा लटकाकर पीटा, आरोपियों पर क्या एक्शन हुआ?

आरोपियों ने कथित तौर पर चारों पीड़ितों को उनके घरों से किडनैप किया. आरोप है कि एक बकरी और कुछ कबूतर चुराने के शक में पेड़ से उल्टा बांधकर उनके साथ मारपीट की गई.

post-main-image
बकरी और कुछ कबूतरों को चुराने के आरोप में बुरी तरह पीटा (सांकेतिक फोटो- पेक्सेल/आजतक)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर जिले में चार दलित युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है. उन्हें चोरी के शक में पेड़ से उल्टा लटकाकर डंडों से पीटा गया. खबर है कि उनमें दो लड़के नाबालिग हैं. घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मामले में छह आरोपियों के शामिल होने की बात सामने आई है. उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मामला श्रीरामपुर तालुका के हरेगांव गांव का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 अगस्त को आरोपियों ने कथित तौर पर चारों पीड़ितों को उनके घरों से किडनैप किया. आरोप है कि एक बकरी और कुछ कबूतर चुराने के शक में पेड़ से उल्टा बांधकर उनके साथ मारपीट की गई. आस पास के लोगों ने चारों को बचाया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. फिर एक पीड़ित ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने IPC की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और 364 (अपहरण) के साथ-साथ SC-ST एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों के नाम युवराज गलांडे, मनोज बोडाके, पप्पू पारखे, दीपक गायकवाड़, दुर्गेश वैद्य और राजू बोराग हैं. आरोपियों में से एक ने ही कथित तौर पर घटना का वीडियो शूट किया जो बाद में सोशल मीडिया पर सामने आया.

अहमदनगर के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच जारी है. 27 अगस्त को स्थानीय संगठनों ने घटना के विरोध में श्रीरामपुर-नेवासा रोड को ब्लॉक कर विरोध प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- "जिस जाति के हो उस जाति के रहोगे", दलित छात्र ने आत्महत्या की, दो शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज

मामले पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि ये घटना मानवता पर कलंक है. उन्होंने सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की. वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने राज्य सरकार पर दलितों के आत्मसम्मान की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया.

वीडियो: 'भैया-भैया' कहकर छोड़ने को कहता रहा दलित युवक, फिर भी चप्पल चटवाई!