The Lallantop

'इंडियन' का टैग उतारने को मरे जा रहे ललित मोदी

एक आइलैंड से सिटीजनशिप मांगी है, जहां की जनसंख्या 2 लाख भी नहीं है. लेकिन वो वहां के बैंक सबसे राज़दार माने जाते हैं.

post-main-image
ललित मोदी
दो मोदी हैं. लेकिन अपनी अपनी किस्मत. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर देश में घूम रहे हैं. दूसरी तरफ ललित मोदी हर देश में नागरिकता के लिए अप्लाई कर रहे हैं. मरे जा रहे हैं IPL फाउंडर ललित मोदी कि किसी देश में परमानेंट पनाह मिल जाए. बड़े देश में दाल गल नहीं रही. इसलिए छोटे देशों की नागरिकता के लिए अप्लाई कर रहे हैं. ब्रिटेन में रह रहे मोदी ने इस बार कैरेबियन देश सेंट लूसिया की नागरिकता के लिए अप्लाई किया है. उनकी अर्जी मान ली गई तो वो 'इंडियन' नहीं रहेंगे. उन्होंने परिवार समेत सेंट लूसिया से सिटिजनशिप मांगी है. St Lucia

क्यों सेंट लूसिया जाना चाहते हैं लमो?

क्योंकि ये देश दुनिया के सबसे अच्छे टैक्स हैवेन्स में से है. वहां के बैंक सबसे राज़दार माने जाते हैं. कितना भी नियम कानून घुसेड़ लो, वो बताते नहीं कि उनके यहां किसका पैसा रखा है और कितना रखा है.

कहां है सेंट लूसिया?

नॉर्थ अमेरिका में आइलैंड कंट्री है. यहां के बीच और रिजॉर्ट बहुत सुंदर होते हैं. टोटल पॉपुलेशन 1 लाख 74 हजार. कॉमनवेल्थ देशों में आता है. क्वीन एलिजाबेथ सेकेंड स्टेट की मुखिया मानी जाती हैं. आइलैंड के गवर्नर जनरल उनकी नुमाइंदगी करते हैं और शासन चलाते हैं. एग्जीक्यूटिव पावर प्रधानमंत्री और उनकी कैबिनेट के पास होती है. अमेरिका, यूके, कनाडा और फ्रांस से उनके दोस्ताना रिश्ते हैं.

क्या नागरिकता मिलेगी?

मुश्किल काम है. सेंट लूसिया वो जन्नत है जहां बहुत मालदार लोग जाना चाहते हैं. इसलिए हर किसी को नागरिकता नहीं मिलती. इससे पहले इंटरनेशनल लेवल पर पूरी जांच की जाती है. ज्यादा चांस यही है कि उनकी एप्लीकेशन खारिज हो जाएगी. क्योंकि सेंट लूसिया ने इंटरपोल के जरिये उनका बैकग्राउंड चेक करवा रहा है. इसमें यही चेक किया जाता है कि बंदे के खिलाफ कोई क्रिमिनल केस तो नहीं फंसा हुआ है. अब इंटरपोल की इंडियन यूनिट के हाथ में है खेल. अगर उन्होंने उल्टी रिपोर्ट दे दी तो नागरिकता की एप्लीकेशन खारिज हो जाएगी. इसी साल मार्च में खबर आई थी कि ललित मोदी ने माल्टा की सिटिजनशिप के लिए अप्लाई किया है. ईडी को ये खबर इंटरपोल ने दी थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना इंडियन पासपोर्ट सरेंडर किया या नहीं, ये खबर नहीं आई थी. 6 साल पहले क्रिकेट लीग IPL में फाइनेंशियल गड़बड़ियां पाई गईं थी. IPL के कर्ता-धर्ता ललित मोदी ही थे. मई 2010 में उनके खिलाफ ईडी ने मनी-लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. इसके बाद वो फैमिली के साथ इंडिया से भाग गए थे. मुंबई की एक कोर्ट ने कुछ महीने पहले ही उन्हें भारत लाने का प्रोसेस शुरू करने के बारे में एक आदेश भी पास किया था. एजेंसी का कहना है कि मोदी अगर किसी और देश की नागरिकता ले भी लें, तब भी उन्हें भारत लाने में अड़चन नहीं आएगी. अब सेंट लूसिया में देखो क्या होता है.

ये भी पढ़ें: 1. माल्या भी भगे, मोदी भी भगे

2. एक दिन में सरकार के लिए उड़ी बाबा हो गए माल्या