पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अरका स्पोर्ट एंड मैनेजमेंट पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. कभी धोनी के करीबी और बिजनेस पार्टनर रहे मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ रांची कोर्ट में यह शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत में 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का ज़िक्र है. आरोप है कि मिहिर दिवाकर ने दुनिया भर में क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए साल 2017 में महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. लेकिन दिवाकर ने समझौते में बनाई गई शर्तों का पालन नहीं किया. समझौते के तहत आरका स्पोर्ट्स को फ्रेंचाइजी की फीस और प्रॉफिट शेयर करना था. समझौते के बाद भी नियम और शर्तों का पालन नहीं किया गया.
महेंद्र सिंह धोनी के साथ धोखाधड़ी! अपने दोस्त और बिज़नेस पार्टनर पर किया 15 करोड़ का धोखाधड़ी का केस
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर केस दर्ज किया है. धोनी के मुताबिक इस कंपनी के कारण उन्हें 15 करोड़ का नुकसान हुआ है.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक धोनी के वकील दयानंद सिंह ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2021 को अरका स्पोर्ट्स से अथॉरिटी लेटर वापस ले लिया. उनको धोनी की ओर से कई कानूनी नोटिस भेजे गए, लेकिन इसके बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ. वकील दयानंद के मुताबिक अरका स्पोर्ट्स से जुड़े मिहिर दिवाकर और सौम्या ने उनके साथ धोखाधड़ी की है और इससे उन्हें 15 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है.
वहीं धोनी के दोस्त सीमांत लोहानी उर्फ चित्तू ने भी दिवाकर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है और कहा है कि अरका मैनेजमेंट के खिलाफ कानूनी कदम उठाने के बाद मिहिर दिवाकर ने उन्हें धमकी और गालियां दी हैं. धोनी नए साल का जश्न मनाने के लिए दुबई गए थे और हाल ही में वह दुबई से लौटे हैं. लौटने के बाद उन्होंने ये कदम उठाया है.
ऋषभ पंत भी ठगे गए थेइससे पहले ऋषभ पंत को भी करोडो का चूना लगा था. मृणांक सिंह नाम के शख्स उनके साथ धोखाधड़ी की थी. जिसे 25 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मृणांक पर आरोप है कि उसने लग्जरी घड़ियां सस्ते दामों में दिलाने का लालच दिया था. वह खुद को लग्जरी घड़ियों, बैग्स और जूलरी का बिजनेसमैन बताया था. जिसमें ऋषभ पंत को 1.63 करोड़ का घाटा हुआ था.