पेरू में फुटबॉल मैच के दौरान बिजली गिरने से एक फुटबॉल खिलाड़ी की मौत हो गई. बताया गया कि खिलाड़ी बिजली गिरने से मुंह के बल जमीन पर गिर पड़ा और उसकी तत्काल मौत हो गई. इस हादसे में पांच खिलाड़ी घायल भी हो गए. घटना का वीडियो भी वायरल है. इसमें बिजली गिरते के साथ ही 8 लोगों को बेहोश होकर गिरते देखा जा सकता है.
फुटबॉल मैच के दौरान बिजली गिरने से कई खिलाड़ी बेहोश, एक की मौत, वीडियो दहला देगा
मृतक खिलाड़ी की पहचान 39 साल के जोस ह्यूगो डे ला क्रूज़ मेजा (Jose Hugo de la Cruz Meza) के रूप में हुई है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक खिलाड़ी की पहचान 39 साल के जोस ह्यूगो डे ला क्रूज़ मेजा ( Jose Hugo de la Cruz Meza) के रूप में हुई है. इस घटना में 40 साल के गोलकीपर जुआन चोका लैक्टा (Juan Chocca Llacta) गंभीर रूप से जल गए हैं. उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है. हादसे के कारण 16 और 19 साल के दो अन्य खिलाड़ी और 24 साल के क्रिस्टियन सीजर पिटुय काहुआना ( Cristian Cesar Pituy Cahuana ) भी घायल हुए हैं. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
घटना के वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया है कि यह घटना 3 नवंबर को पेरू के हुआनकायो शहर में आयोजित क्लब जुवेंटुड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच एक मैच के दौरान हुई है. 22 मिनट के खेल के बाद बेलाविस्टा 2-0 से आगे था. तभी भारी बारिश शुरू हो गई और रेफरी ने खेल रोकने का फैसला किया. जब खिलाड़ी मैदान से बाहर जाने लगे तो खिलाड़ी बिजली की चपेट में आ गए.
वीडियो में दिख रहा है कि बारिश के तेज होने के बाद, डिफेंडर दोनों टीमों के साथ चिल्का के कोटो कोटो स्टेडियम (Coto Coto stadium) मैदान से बाहर जाने लगे. लेकिन उस वक्त बिजली गिरने लगी. और बिजली गिरने से लगभग आठ खिलाड़ी जमीन पर गिर पड़े, इसके बाद मैच तुरंत रद्द कर दिया गया.
न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार, क्षेत्र के नागरिक सुरक्षा प्रबंधक सीजर रामोस ने दावा किया है कि डे ला क्रूज़ मेजा की हत्या उनके द्वारा पहने गए धातु के कंगन के कारण हुई है. अधिकारी ने कहा कि यह कंगन एक चुंबक की तरह था.
इससे पहले फरवरी में, 2 FLO FC Bandung और FBI Subang के बीच एक मैच के दौरान भी बिजली गिरी थी. इसमें एक इंडोनेशियाई फुटबॉलर की मृत्यु हो गई थी. घटना पश्चिमी जावा के बांडुंग में सिलीवांगी स्टेडियम में हुई थी. 35 साल के सुबांग टीम के प्लेयर सेप्टेन राहरजा (Septain Raharja) की इस घटना में मौत हो गई थी. राहरजा पहले स्टेडियम में बेहोश हुए थे. उनकी सांसें चल रही थी. उन्हें वहां से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से जलने के कारण उनकी मौत हो गई.
वीडियो: Ind vs Ban मैच में फैंस ने Nitish Reddy की तारीफ की