पाकिस्तान से कभी-कभी गजब वीडियो वायरल होते रहे हैं. कभी 'जज़्बात बदल दिए' वाले मोमिन शाकीब वायरल हो जाते हैं, तो कभी आसिफ मोहम्मद मिस्टर बीन बनकर इवेंट में पहुंच जाते हैं. मीम की दुनिया में पाकिस्तान ने नया योगदान दिया है. उड़ती हुई ख़बर सीधे कराची एयरपोर्ट से आई है. एयरपोर्ट की एक दुकान ने ऐसे प्लेट पर खाना बेच दिया, जिसके कागज़ से कॉन्डम के रैपर बनने थे. ये पढ़कर आपको लग रहा होगा कि हम मज़ाक कर रहे हैं! नहीं भाई, सही में. इतना ही नहीं, जिस यात्री ने ये वीडियो शेयर किया है, वो इस कागज पर रखकर खाना खा भी रहा है.
कॉन्डम के रैपर से बनाई प्लेट, फिर उसी पर सैंडविज खाने को दिया, वीडियो वायरल
और ये सब इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हो रहा है.
.webp?width=360)
सलीम अख़्तर सिद्दीकी ने 13 अप्रैल को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में वो बताते हैं -
कराची एयरपोर्ट पर मैंने कुछ खाने की चीज़ें ली हैं. मैंने ये पैटी लिया है (वीडियो में दिखा भी रहे हैं), लेकिन जिस पेपर में उन्होंने मुझे ये दिया, उसमें ये लिखा हुआ था.
उस पेपर प्लेट पर लिखा हुआ है -
Min Length: 180 mm
Width: 53 mm +/-2 mm
Thickness: 0.064 - 0.074mm
Lubricated Male Latex Condoms
Reservoir Ended
सलीम वीडियो में आगे कहते हैं -
समझ नहीं आ रहा है इसका क्या किया जाए. मैंने और भी चीज़ें ली हैं. सबके साथ उन्होंने पेपर प्लेट दिए हैं. सैंडविचेस लिए है मैंने, उसके साथ वाले पेपर प्लेट में भी (वहीं लिखा हुआ है). अभी जाकर उनको बताता हूं, कि ये क्या दे रहे हो आप...
वीडियो में आगे सलीम उस दुकान को दिखाते हैं, और दुकान पर काम कर रहे लड़के से बात करते हैं. सलीम कहते हैं -
ये वो दुकान है, जहां से मैंने ये लिया है. इनके रेट बहुत अच्छे हैं, क्वालिटी अच्छी है. (दुकान के लड़के से बात करते हुए) अभी मैं लेकर गया हूं ना आपके दुकान से..., बहुत मज़े की चीज़ें हैं आपके यहां. मुझे एक पेपर प्लेट देंगे आप?
दुकान वाला लड़का वही पेपर प्लेट देता है, इसपर भी वही जानकारी लिखी हुई है. सलीम आगे कहते हैं -
माशाल्लाह, हमारा एटमी ताकत (वाला) मुल्क है, और यहां ये पेपर प्लेट इस्तेमाल हो रही है. यानी पाकिस्तान के इतने बुरे हालात हो गए हैं, अफसोस होता है देख के...
सलीम दुकान वाले लड़के से उस प्लेट पर लिखी हुई जानकारी को पढ़ने को कहते हैं. लड़का लड़खड़ाते हुए जवाब देता है -
मैं समझ गया, पर मैं इसको वो नहीं करता... आप सही कह रहे हैं सर...
सलीम फिर कहते हैं -
ये कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. सैंडविच बहुत मज़ेदार है. पैटी भी. लेकिन जिस प्लेट में दे रहे हैं, वो कॉन्डम की जो बची हुई पैकिंग है, उसकी पेपर प्लेट्स दे रहे हैं. अफसोस है, हमारे मुल्क पर रोना आता है. बहुत शुक्रिया भाई आपका. इसमें आपका कोई कसूर नहीं है. ये हमारे लोगों का है.
ये वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया गया. जवाबी फायरिंग में भारतीय मीमर्स ने खूब मज़े लिए. उनमें से कुछ आप खुद देख लीजिए.
ये तो वो थे, जो हम आपको दिखा सकते हैं. ख़ैर, आगे बताते हैं. डेली पाकिस्तान में छपी ख़बर के मुताबिक पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAA) ने इस कंपनी के काउंटर्स को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टर्मिनल से बंद करवा दिया है. इस कंपनी पर फाइन भी लगा दिया गया है. इस ख़बर के मुताबिक इन पेपर प्लेट्स का इस्तेमाल पिछले कई दिनों से हो रहा था. पर वीडियो बनने के बाद इसपर एक्शन लिया गया है.
वीडियो: सलमान खान ने द कपिल शर्मा शो में अपनी लाइफ में रही महिलाओं पर क्या कहा?