The Lallantop

दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर, नोएडा-गाजियाबाद में लोग घर छोड़ने को मजबूर

नोएडा-गाजियाबाद के कुछ इलाकों में भरा पानी, प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.

post-main-image
दिल्ली में डेंजर मार्क से ऊपर बह रही यमुना नदी और गाजियाबाद के बाढ़ग्रस्त करहेड़ा क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पर जाते लोग (फोटो: PTI)

यमुना नदी में पानी का लेवल फिर से खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गया है. 23 जुलाई की शाम 6 बजे यमुना में पानी का स्तर 206.35 मीटर दर्ज किया गया. इस तरह देश की राजधानी दिल्ली पर एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. वहीं हिंडन नदी में बढ़े पानी के कारण नोएडा और गाजियाबाद की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं. नदी के पास कई इलाकों में पानी भर गया है.

आजतक के भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक हिंडन नदी में पानी बढ़ने के कारण नोएडा के कई निचले इलाकों में पानी आ गया. जिला प्रशासन को आशंका है कि नदी में पानी का लेवल और बढ़ सकता है. सतर्कता बरतते हुए कुछ घरों को खाली कराया गया है. 

पुलिस की ओर से 22 जुलाई की रात नोएडा के छिजारसी इलाके में लोगों को जानकारी दी गई कि हिंडन नदी का पानी बढ़ा हुआ है और गलियों में भी आ रहा है. स्थानीय लोगों को बताया गया कि एक स्कूल में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है. जब तक नदी किनारे पर खतरा बरकरार है, तब तक वे स्कूल में ही रहे और पानी का स्तर कम होने पर ही अपने घर वापस लौटें.

आजतक के मयंक गौड़ की रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद में भी हिंडन नदी के बढ़े जलस्तर के कारण लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. यहां कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हिंडन के करीब का करहेड़ा गांव और आसपास की कई कॉलोनियों में पानी भर चुका है. इससे करीब 3 हजार लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं. लोग जल भराव के कारण सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. 

गाजियाबाद पुलिस की ओर से ट्विटर पर जानकारी दी गई कि 23 जुलाई को करहेड़ा में जल भराव से प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. 

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में भी यमुना के जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने निचले इलाकों को खाली करने की अपील की है. हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से 22 जुलाई को 2 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया था. इस वजह से दिल्ली में एक बार फिर बाढ़ की आशंका जताई जा रही है. 

वीडियो: दिल्ली में बाढ़ की असल वजह तो ये है, इतिहासकार क्यों बोले- यमुना में बाढ़ नहीं आई.