The Lallantop
Logo

मुंबई में बारिश का ऐसा हाल ट्रेनें रद्द, फ्लाइट कैंसल, स्कूल-कॉलेज में करनी पड़ी छुट्टी

महाराष्ट्र में कई हिस्सों में बारिश के कारण सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक तक पर पानी भर गया है.

भारी बारिश से मध्य रेलवे की कई ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित होने की ख़बर है. मुंबई में सायन, भांडुप और नाहुर स्टेशनों के बीच पानी पटरियों के ऊपर रहा. इससे ट्रेनें क़रीब एक घंटे तक रुकी रहीं. 8 जुलाई को भी भारी बारिश की संभावना है. इसके कारण छात्रों को असुविधा से बचाने के लिए, मुंबई (BMC क्षेत्र) के सभी BMC, सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों के लिए पहले सत्र के लिए छुट्टी की घोषणा की है. स्थिति की समीक्षा के बाद आगे का फ़ैसला लिये जाने की बात कही गई है. देखें वीडियो.