
जिस आतंकवादी को पकड़वाने का ज़िम्मा ग्रीन के सिर पर था, ग्रीन उसी से प्यार कर बैठी. जांच सौंपे जाने के 6 महीने बाद ग्रीन ने कस्पर्ट से शादी कर ली. ग्रीन ने FBI से झूठ बोला कि वो छुट्टी लेकर यूरोप जा रही है. बल्कि इसके बजाए उसने सीरिया जाकर 27 जून, 2014 को कस्पर्ट से शादी रचा ली. CNN ने अपनी एक खबर में इस पूरे वाकये की जानकारी दी है.ग्रीन मूल रूप से चेकोस्लोवाकिया की रहने वाली है. कस्पर्ट से शादी करने से पहले भी ग्रीन शादीशुदा थी. अपने अमेरिकी सर्विसमैन पति को तलाक दिए बिना ही उसने कस्पर्ट से शादी कर ली. अपनी शादी के 11 दिन बाद ही ग्रीन ने ऐसे सबूत दिए जिससे पता चलता है कि वो इस शादी को गलती मानने लगी थी.
उसने अमेरिका में एक अज्ञात शख्स को मेल भेजा, जिसमें लिखा था 'मैं कमज़ोर थी. मुझे नहीं पता अब चीज़ों को किस तरह से संभालना है. मैंने इस बार सब बिगाड़ दिया.' किसी तरह से ग्रीन सीरिया में ISIS से भाग निकलीं. उसे पता था कि वापस आकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उसे 2 साल की जेल भी हुई. FBI इस घटना को शर्मनाक मानती है, लेकिन उन्हें यकीन है कि ग्रीन कुछ ज़रूरी जानकारियां अपने साथ लाई होगी. अमेरिका के एक जज ने ग्रीन की कहानी को गुप्त रखने का आदेश दिया था, लेकिन हाल ही में फेडरल कोर्ट के रेकॉर्ड्स सार्वजनिक हो जाने के बाद यह वाकया जानकारी में आया है.2015 में अमेरिकी सरकार ने कस्पर्ट को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया. IS के एक प्रॉपेगैंडा वीडियो में वो एक इंसान के कटे सिर के साथ नज़र आया था. कस्पर्ट अब भी ज़िंदा है.
ये भी पढ़ें:
अमेरिका ने अफगानिस्तान पर गिराया सारे बमों का बाप, जानें 5 बातें