The Lallantop

फ़वाद खान पाकिस्तान लौटे

पाकिस्तानी कलाकारों को वापस भेजने की बातें कही जा रही थीं.

post-main-image
उड़ी हमले के बाद हर ओर से कुछ न कुछ कहा जा रहा है. कोई बम गिराने की बात कहता है तो कोई ईंट-पत्थर और शीशे के घरों की बात कह चुका है. राज ठाकरे ने भी कुछ कहा था. बिहारियों से हट कर वो पाकिस्तानियों पर आ गये. पाकिस्तानी कलाकारों पर. राज ठाकरे ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों भारत छोड़ो. अल्टिमेटम भी दिया. 48 घंटे का. फिर अंजाम भुगतने की बातें कही गयीं. 'भूतपूर्व' सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या तो दो कदम आगे बढ़ गए. कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों को लात मार के भगाओ. अब इसके पीछे उनकी मंशा क्या थी, कहना मुश्किल है. हो भी सकता है कि उनको हटाकर अपनी गायकी की दुकान रीस्टार्ट करना चाहते हों.
इस पूरे मुद्दे में पिछले दिनों फवाद खान का नाम काफी आ रहा था. उन्हें भी वापस जाना था. चले गए हैं. अपने वतन. पाकिस्तान. लेकिन वजह अलग है. वो डर से नहीं, पर्सनल कारणों से पाकिस्तान वापस गये हैं. असल में उनकी वाइफ सदफ प्रेग्नेंट है. और उनके घर जल्द ही गुड न्यूज़ आने वाली है. फवाद दूसरी दफ़ा पापा बनाने वाले हैं. डॉक्टर्स ने अक्टूबर का टाइम दिया है. ऐसे में फवाद अपनी वाइफ के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं. तो 'पैटर्निटी ब्रेक' पर पाकिस्तान चले गए हैं.
Fawad Khan
फ़वाद, अपनी पत्नी के साथ

फ़वाद के पाकिस्तान चले जाने से अगर किसी को दिक्कत होगी तो वो हैं करण जौहर. क्योंकि फवाद अपनी आने वाली फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के प्रमोशन में नहीं दिखेंगे.
हालांकि इसमें भी पेंच है. बातों का मामला गंभीर है. कोई कह रहा है कि टाइमिंग का सब खेल है. इसी टाइम फ़वाद को अपनी प्रेग्नेंट बीवी की याद क्यूं आई? कहने को कहा जा रहा है कि फ़वाद गए ठाकरे की धमकी से डर कर ही हैं. प्रेग्नेंट बीवी की बात बस बहाना है. लेकिन फिर से वही फ़िल्मी लाइन - "कुछ तो लोग कहेंगे. लोगों का काम है कहना."