The Lallantop
Logo

फर्जी डॉक्टर ने यूट्यूब से देख कर किया ऑपरेशन, 15 साल के लड़के की मौत

मदौरा गांव के चंदनशाह ने पेट में दर्द की शिकायत की. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां पहले तो दवाओं से उसे आराम मिला. लेकिन परिजनों के मुताबिक अजीत पुरी नाम के फर्जी डॉक्टर ने बिना बताए लड़के की सर्जरी कर दी.

बिहार चुनाव यात्रा के दौरान लल्लनटॉप को कई फर्जी डॉक्टर मिले थे, ये फर्जी डॉक्टर बिना किसी डिग्री या प्रैक्टिस के मरीजों का इलाज कर देते हैं.ऐसे ही एक फर्जी डॉक्टर ने यूट्यूब वीडियो देख कर 15 साल के बच्चे का इलाज कर दिया. इससे लड़के की मौत हो गई. अब फर्जी डॉक्टर फरार है. बिहार के सहारनपुर जिले की इस घटना ने सभी को परेशान कर दिया है. क्या है पूरा मामला? देखें वीडियो.