महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वह 2029 में भी पद पर बने रहेंगे. फडणवीस का यह जवाब शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत के बयान पर आया है. राउत ने कहा था कि RSS मोदी के उत्तराधिकारी का चयन करने जा रहा है. राउत ने यह भी कहा था कि मोदी का रविवार को नागपुर में RSS मुख्यालय जाना संघ प्रमुख मोहन भागवत को यह संदेश देने के लिए था कि वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
"मोदी सितंबर में रिटायर होंगे", संजय राउत के दावे पर फडणवीस बोले, "जब पिता जीवित हों..."
संजय राउत ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी का रविवार को नागपुर में RSS मुख्यालय जाना संघ प्रमुख मोहन भागवत को यह संदेश देने के लिए था कि वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

राउत के बयान पर नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा,
'नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं और वे आगे भी काम करते रहेंगे. सब उन्हें 2029 में भी प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता हैं. इस तरह की बातें चर्चा करने के लायक नहीं है.'
इसके अलावा फडणवीस ने प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराधिकारी के महाराष्ट्र से होने के दावों पर तीखा तंज कसा. उन्होंने इस चर्चा को खारिज किया और कहा-
'हमारी संस्कृति में जब पिता जीवित हो तो उत्तराधिकार के बारे में बात करना अनुचित है. यह मुगल संस्कृति है. इस पर चर्चा करने का समय अभी नहीं आया है.'
इससे पहले राउत ने प्रधानमंत्री मोदी के संघ मुख्यालय जाने पर निशाना साधा था. पीएम मोदी 30 मार्च को नागपुर में थे. इस दौरान वह RSS के मुख्यालय भी गए. मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मुख्यालय गए हैं. इतना ही नहीं वह पहले प्रधानमंत्री हैं जो पद पर रहते हुए संघ मुख्यालय गए.
इस पर कटाक्ष करते हुए उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेता राउत ने कहा- 'सितंबर में सेवानिवृत्ति का आवेदन लिखने के लिए शायद वो RSS मुख्यालय गए होंगे.'
PM मोदी इस साल सितंबर में 75 साल के हो जाएंगे. राउत ने इसी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी के सेवानिवृत्ति की बात कही. राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संघ परिवार ने आखिरकार प्रधानमंत्री मोदी से आगे देखने का फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा-
'जहां तक मेरी समझ है, पूरा संघ परिवार देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है, प्रधानमंत्री मोदी का समय समाप्त हो गया है..."
इस पूरे मसले पर इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में नागपुर में मौजूद RSS के वरिष्ठ नेता सुरेश ‘भैयाजी’ जोशी के हवाले से लिखा है कि उन्हें (प्रधानमंत्री को) बदलने की किसी चर्चा की जानकारी नहीं है.
वीडियो: शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' का बड़ा दावा, ट्रंप ने चुनाव में मोदी की मदद की