The Lallantop

पाकिस्तान नहीं हैदराबाद की है वायरल कब्र, क्या सच में रेप के डर से लगा ताला?

इस कब्र के बारे में अब क्या नई बात पता चली है?

post-main-image
ताले वाली कब्र की असली कहानी कुछ और है (फोटो- सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया और न्यूज वेबसाइट्स पर एक खबर वायरल हो रही है. दावा है कि पाकिस्तान में लोग रेपिस्ट से बचाने के लिए बेटियों की कब्र पर ताला लगा रहे हैं (Pakistan Grave Lock Rape). साथ में एक फोटो भी है. उसमें एक कब्र पर हरे रंग का जाली वाला दरवाजा लगा है. लॉक लगा हुआ भी दिख रहा है. पता चला है कि खबर पूरी तरह से फर्जी है (Fake News). कब्र पाकिस्तान में नहीं भारत के हैदराबाद में है.

मामले से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में कब्र वाली जगह पर मौजूद एक शख्स पूरे मामले पर जानकारी देता दिख रहा है. वो बता रहा है कि कब्र गेट के बिल्कुल सामने बनी है इसलिए उस पर जाली डाली गई है. 

दी लल्लनटॉप के फैक्ट चेकर अंशुल ने वीडियो शेयर किया है. इसे आप नीचे देख सकते हैं.

वीडियो में एक शख्स बता रहा है,

ये कब्र तकरीबन डेढ़-दो साल पुरानी है. इसे कमिटी की इजाजत के बिना बनाया गया था. रास्ता भी बंद हो गया. आठ दिन तक मस्जिद में बातचीत हुई कि ये दरवाजे के सामने नहीं बनानी चाहिए थी. यहां पर रास्ता है. गेट के सामने कब्र है इसलिए जाली लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- पड़ताल: सत्यपाल मलिक नाम के अकाउंट से पोस्ट हुए पुलवामा हमले से पहले के वीडियो की असली कहानी

कब्र के ऊपर जाली लगाने की एक और वजह बताते हुए शख्स ने कहा,

कब्र पर जाली इसलिए भी डाली गई क्योंकि कुछ लोग बगैर पूछे पुरानी कब्र में नए शव दफना रहे हैं. जिसकी पहले से कब्र है उसके परिजन मायूस होते हैं. कोई ऐसा ना कर पाए इसलिए जाली डाल दी गई. ये कब्र हिंदुस्तान में ही है. हैदराबाद की दाराबजंग कॉलोनी में है. 

सोशल मीडिया पर कई और फैक्ट चैक करने वाले लोगों ने ताले वाली कब्र की वायरल फोटो का सच सामने रखा है. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: फैक्ट चैक और फेक न्यूज पर मोदी सरकार का ये फैसला विवादों में क्यों?