The Lallantop

पाकिस्तान में जब एक मुस्लिम लड़की बिंदी लगाती है, तब क्या होता है?

जानिए उससे पूछे जाते हैं कैसे सवाल.

post-main-image
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन
क्या एक मुस्लिम लड़की माथे पर बिंदी लगा सकती है? सही जवाब है- हां बिलकुल. अब इस सवाल में पाकिस्तान जोड़ दीजिए.
क्या एक मुस्लिम लड़की पाकिस्तान में बिंदी लगा सकती है. जवाब है- शायद नहीं. यहां जवाब में 'शायद नहीं' इसलिए है, क्योंकि उस पार अगर एक मुस्लिम लड़की बिंदी लगाकर घूमती है तो उससे कई असहज करने वाले सवाल पूछे जाते हैं. मसलन,
'बिंदी लगाकर बाहर घूम रही हो. तुम्हें ऐसे ही कोई मारकर चला जाएगा.
क्या तुम हिंदू हो गई हो?
मारवी सिर्मड से इंस्पायर हो क्या?
(मारवी सिर्मड पाकिस्तान की मशहूर सोशल एक्टिविस्ट हैं. हिंदुओं, अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ती हैं. और हां, माथे पर बिंदी लगाती हैं.)

अल्लाह मियां कहते हैं जो जैसा बनने की कोशिश करता है, वो वैसा ही हो जाता है. ये न करो यार.
यार ये उतार दो अब. या फिर मेरी गाड़ी में न बैठो. मैंने मुफ्त में नहीं मरना.
बाहर भी यही लगाकर जाओगी?'
पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की मोमिना मिंदील. एक रोज बिंदी लगाकर लाहौर की गलियों में निकलती हैं. अपने दोस्तों से मिलती हैं. मोमिना से मिलने वालों को जो एक कॉमन बात अखरी, वो थी उनकी माथे पर लगी बिंदी. फिर मोमिना से वही सवाल पूछे गए, जो आपने ऊपर पढ़े. सबको मोमिना की इस बात से ऐतराज हुआ कि आखिर तुमने बिंदी लगाई ही क्यों?
मोमिना. क्रेडिट: मैंगोबाज
मोमिना. क्रेडिट: मैंगोबाज

मोमिना ने दो फैसले लिए. एक किसी को जवाब नहीं देने का. दूसरा ये कि मैं बिंदी नहीं हटाऊंगी. मोमिना ने अपना पूरा एक्सपीरियेंस मैंगोबाज वेबसाइट के लिए लिख डाला. मोमिना ने कहा,
'एक बार मैं रोडट्रिप पर पंजाब (पाकिस्तान) के बहावलपुर के चोलिस्तान गई थी. वहां मुझे एक प्यारी कबीरपंथी औरत ने प्यार से बिंदी दी. मैं जब लौटी तो मैंने लोकल बाजार में बिंदियां खोजीं. बिंदी मिलने पर मैंने कई रोज बिंदी माथे पर लगाई. चोलिस्तान की दोस्त से प्यार और सम्मान के वास्ते. हालांकि मेरे दोस्तों के सवालों से मैं थोड़ा असहज हुई. मेरी 'बिंदी जर्नी' थोड़े ही दिन की रही.'
मोमिना ने अपने मुल्क की आवाम से इस पूरे एक्सपीरियेंस को लेकर कहा, 'प्यार पाकिस्तानियों, आपको एक फैक्ट बताना है. बिंदी सिर्फ हिंदू ही नहीं पहनते हैं. जैन और कबीरपंथी महिलाएं भी बिंदी पहनती हैं. क्या चाइनीज फूड खाने से मैं चाइनीज हो जाऊंगी? '


ये भी पढ़ें...
इस पाकिस्तानी औरत से कुछ क्यों नहीं सीखते हो पाकिस्तान?

पाकिस्तान का सबसे खूबसूरत परमाणु बम!