The Lallantop

₹: बापू जरा एडजस्ट करना, अंबेडकर आने वाले हैं

मोदी को चिट्ठी लिखी गई है, 'स्वामी विवेकानंद की तस्वीर भी नोटों पर छपे.'

post-main-image
'गांधी' फिल्म का सीन
एक्सक्यूज मी बापू, थोड़ा एडजस्ट करने के लिए तैयार हो जाइए. वो क्या है न. बाबा साहेब अंबेडकर और स्वामी विवेकानंद आपको जॉइन कर सकते हैं. रुपयों के नोट पर. अकसर अबंडेकर और विवेकानंद के किस्से सुनाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी गई है, इसी बारे में. चिट्ठी लिखी है नरेंद्र जाधव ने. जाधव कभी सोनिया गांधी की अगुवाई वाली 'नेशनल एडवाइजरी काउंसिल' में सलाहकार थे. जाधव के प्रपोजल को मान लिया गया तो रुपयों के नोट पर महात्मा गांधी के साथ डॉ भीम राम अंबेडकर और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर भी दिख सकती है. इंडिया की करेंसी रुपये के नोटों पर 1996 के बाद से सिर्फ महात्मा गांधी की तस्वीर छपती आई है. तो अगर बापू को एडजस्टमेंट करना पड़ा नोट पर, तो बौद्धिक बवाल मच सकता है. जाधव की बात इसलिए भी सीरियसली ली जा सकती है. क्योंकि जाधव बाबा साहेब की 125वीं सालगिरह मनाने के लिए बनाई नेशनल कमेटी के मेंबर हैं. मोदी इस कमेटी के हेड हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, जाधव ने कहा, अमेरिका और ब्रिटेन में करेंसी पर कई हस्तियों की तस्वीर होती है. इंडिया में भी ऐसा हो सकता है. याद रहे, 1996 से पहले नोटों पर महात्मा गांधी के अलावा अशोक स्तंभ की भी तस्वीर छपी होती थी. लेकिन बीते दो दशक से बापू का ही जलवा है नोटों पर. पत्रकार दिलीप मंडल ने इस मसले का एक और एंगल उभारा है अपनी FB पोस्ट में. उनके मुताबिक ये  नोट पर अंबेडकर के बहाने अशोक सिंघल जैसों को लाने की तैयारी है.   [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/photo.php?fbid=975490035878321&set=a.720491174711543.1073741830.100002520002974&type=3&theater/"]