आदमी ने जब प्रकृति को जीता नहीं था, तब वो कुछ जानवरों से डरा, जैसे शेर. कुछ को उसने दोस्त बनाया, जैसे कुत्ता. और कुछ को पालतू बनाकर काम लिया. ये जानवर तभी से बेगारी को मजबूर हैं. यकीन नहीं आता, तो गधे या बैल से पूछ लीजिए. लेकिन आदमी इतने पर रुक जाता, तो उसे क्रूर क्यों कहा जाता. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को ही लीजिए, जिसमें कुछ लोग एक खच्चर को जबरन पकड़कर गांजा पिलाते नज़र आ रहे हैं.
केदारनाथ यात्रा के दौरान खच्चर को दबोचकर पिलाया गांजा, अब होश ठिकाने आएगा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कही है.
.webp?width=360)
वायरल वीडियो उत्तराखंड के केदारनाथ ट्रेक का बताया जा रहा है. 27 सेकेंड के इस वीडियो दो लोगों ने खच्चर का मुंह जबरदस्ती पकड़ रखा है. वो उसकी दोनों नाक बंद किए हुए हैं. और एक नाक में गांजे की चिलम ठूंस दी गई है. खच्चर छटपटाते हुए जब सांस लेता है, तो चिलम से धुआं उठता है. वीडियो दर्दनाक है. आप देखने से पहले अपने विवेक से काम लें.
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही लोग इसकी आलोचना करने लगे. लोगों ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने और कार्रवाई करने की बात कही. ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा,
“इस वजह से एक्सीडेंट होते हैं. घोड़े एक पैर में चोट के बावजूद भी काम करते हैं. वो भूख-प्यास के कारण मर रहे हैं.”
गोपी नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा,
“तब फिर प्रकृति क्रोध करे तो कहते हैं कि प्रभु ये आपदा क्यों आई. पशु मूक होता है तो जो मर्ज़ी अत्याचार कर लो. विधाता दृष्टा मात्र नहीं हैं, कर्मानुसार दंड देने का विधान बना रखा है.”
घोड़े के साथ हुए इस व्यवहार पर पेटा इंडिया की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई. पेटा इंडिया ने ट्वीट कर लिखा,
“पीपल फॉल एनिमल्स उत्तराखंड इस पर काम कर रहा है. वीडियो में दिख रहे खच्चर के मालिक की पहचान कर ली गई है और जानवर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. केदारनाथ के उपजिलाधिकारी ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में पुलिस की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है. हमने इस मामले में हर तरह की सहायता देने की पेशकश की है.”
इस मामले पर उत्तराखंड पुलिस का बयान भी सामने आया. उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि उस वायरल वीडियो का संज्ञान ले लिया गया है जिसमें एक घोड़े (खच्चर) को जबरदस्ती नशा करवाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. हम लोगों से अपील करते है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तत्काल कार्रवाई के लिए नजदीकी पुलिसकर्मी से संपर्क करें या 112 पर सूचना दें.
वीडियो: सोशल लिस्ट: मुकेश खन्ना ने Adipurush टीम को ज़िंदा जला देने की बात नहीं की, कैसे फैला खतरनाक झूठ?