उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की खुदकुशी का मामला सामने आया है. मृतक का नाम उमेश कुमार बताया जा रहा है. उमेश ने होटल के एक कमरे में आत्महत्या कर ली. वह अपनी महिला मित्र के साथ होटल में ठहरे हुए थे. और वहीं पर उन्होंने अपना जीवन खत्म कर दिया.
नोएडा के होटल रूम में मिला इंजीनियर का शव, साथ आई महिला बोली- 'मैं तब बाथरूम में थी'
उमेश ने होटल के एक कमरे में आत्महत्या कर ली. वह अपनी मित्र के साथ होटल में ठहरे हुए थे.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक उमेश कुमार की उम्र 38 साल थी. वह उत्तर प्रदेश के हाथरस के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले थे. जबकि महिला यूपी के ही मथुरा की रहनी वाली हैं. दोनों नोएडा के सेक्टर 27 में वैमसन होटल में ठहरे थे. बताया जा रहा है कि होटल में दोनों के साथ एक कुत्ता भी था. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक जिस वक्त उमेश ने खुदकुशी की उस वक्त महिला वॉशरूम में थीं. बाहर निकल कर उन्होंने देखा तो उमेश अपनी जान दे चुके थे. उमेश को देखकर वो चिल्लाईं जिसकी वजह से होटल के स्टाफ मौके पर इकट्ठा हो गए.
बताया जा रहा है कि होटल में ही उमेश और उनकी महिला मित्र के बीच की किसी बात को लेकर बहस हुई. महिला ने बताया है कि उसके बाद वह वॉशरूम गईं. और लौटकर देखा तो उमेश ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना के बाद महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. महिला से नोएडा में कोतवाली सेक्टर-20 में पुलिस पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट के मुताबकि शुरुआती जांच में पता चला है कि उमेश की शादी हो चुकी थी. लेकिन उनका पत्नी से विवाद चल रहा था. विवाद की वजह से वे अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे और तलाक की प्रक्रिया चल रही थी.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: NCRB के डेटा ने बताया मज़दूर खुदकुशी को मजबूर क्यों हैं?