एल्विश यादव से जुड़े सांपों के जहर की तस्करी मामले ( Elvish Yadav snake venom case ) में पुलिस की जांच चल रही है. पुलिस का कहना है कि उनके पास एल्विश के खिलाफ कार्रवाई के लिए पर्याप्त सबूत हैं. अब इसे लेकर एल्विश के माता-पिता ने आजतक से बात की है. उन्होंने अपने बेटे को निर्दोष बताया. इस दौरान दोनों ने एल्विश की ‘लग्जरी लाइफस्टाइल’ पर भी बात की.
लग्जरी लाइफस्टाइल का सच... मां-बाप ने Elvish Yadav के 'सिस्टम' की पोल खोल दी!
Snake Venom Case में Elvish Yadav के खिलाफ जांच चल रही है. इस बीच उनके माता-पिता ने बेटे को निर्दोष बताया है. और क्या बताया माता-पिता ने?

एल्विश के पिता राजकुमार ने एल्विश के बैंक अकाउंट में अचानक पैसा आने वाली बात, लग्जरी लाइफस्टाइल, महंगी गाड़ियां, और गुड़गांव में प्रॉपर्टी वाली बात पर कहा,
' मैं एक सरकारी टीचर हूं. हमारे पास सिर्फ दो गाड़ियां हैं. वो लोन पर हैं. एक वैगनआर और एक फार्च्यूनर है. जिस जगह मेरा घर बन रहा है वो प्लॉट मुझे एक जमीन के बदले मिला था. एल्विश के नाम पर कोई भी प्लॉट नहीं है. ना ही एल्विश के पास कोई स्पोर्ट्स कार है. लग्जरी गाड़ियां वो (एल्विश) अपने दोस्तों से वीडियो बनाने के लिए लेता है. और वीडियो बनाने के बाद उन्हें वापस कर देता है. एल्विश कपड़े का काम करता है और बाकी कमाई का जरिया यूट्यूब है.'
एल्विश के गुनाह कबूलने वाली बात पर उनकी मां ने बताया,
' मेरा लड़का निर्दोष है. एल्विश ने ऐसा कोई काम नहीं किया है ना उसने ऐसा कुछ किया है. और जो वीडियो क्लिप मीडिया में चल रही हैं वो एक गाने के शूट के दौरान की क्लिप हैं. जहां वो गया हुआ था.'
बता दें कि एल्विश की जो क्लिप वायरल हो रही हैं वो अलग-अलग लोकेशन की हैं. इसे लेकर एक सवाल के जवाब में एल्विश की मां ने कहा,
'किसी गाने की शूट पर वो गया था हो सकता है कि वो अलग-अलग लोकेशन पर शूट के लिए गया हो.'
एल्विश के आरोपों पर बात करते हुए उनके पिता ने बताया,
' जब से एल्विश ने बिग बॉस जीता है तब से लोग उसके पीछे पड़ गए हैं. मैं कल एल्विश से मिलकर आया हूं. उसने कोई पुष्टि नहीं की है. मैं खुद उसे लेकर गया था. मैं और मेरा बेटा साथ थे.'
ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस तो कर रही है जांच, अब गुरुग्राम पुलिस एल्विश यादव पर कौन सा एक्शन लेने जा रही है?
क्या है मामला?यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम एक रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में सामने आया था. नोएडा के सेक्टर 51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल में हुई एक रेव पार्टी में
रेड के दौरान इस बात का खुलासा हुआ था. इस पार्टी में रेड के दौरान पुलिस को अलग-अलग प्रजातियों के 9 सांप और 20 मिली सांप का जहर मिला था. पुलिस ने इस दौरान मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया था. शनिवार 17 मार्च को पुलिस ने इसी मामले में एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद उन्हें सूरजपुर कोर्ट में पेश किया गया. जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. 14 दिन के लिए उन्हें लुक्सर जेल में रखा गया है.
वीडियो: रामपुर तिराहा कांड में 30 साल बाद क्या फैसला आया?