The Lallantop

रातोरात लाखों यूजर्स ने छोड़ दिया X, Bluesky पर शिफ्ट हो रहे लोग, अब क्या करेंगे Elon Musk?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद से लाखों यूजर्स ‘एक्स’ (X) प्लेटफॉर्म छोड़ कर ‘ब्लूस्काई’ (Bluesky) की तरफ जा रहे हैं. 'X' यूजर्स ट्रंप की सरकार में एलन मस्क के शामिल होने पर नाखुश हैं. Bluesky के यूजर्स बढ़कर 16 मिलियन से भी ज्यादा हो गए हैं.

post-main-image
लाखों लोगों ने छोड़ा 'X' (Photo Credit : Aaj Tak)

डॉनल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से लाखों यूजर्स ‘एक्स’ (X) प्लेटफॉर्म छोड़ कर ‘ब्लूस्काई’ (Bluesky) की तरफ जा रहे हैं. Bluesky, एक्स की तरह ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. पिछले एक हफ्ते में करीब 2.5 मिलियन नए लोग इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं. Bluesky ने बताया कि अब उसके यूजर्स बढ़कर 16 मिलियन से भी ज्यादा हो गए हैं. 

एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने अमेरिकी चुनावों में ट्रंप का खुलकर प्रचार किया था और अब वो नई ट्रंप सरकार में शामिल भी होने वाले हैं. ऐसे में बहुत से 'X' यूजर्स ट्रंप की सरकार में एलन मस्क के शामिल होने पर नाखुश हैं. उनका मानना है कि इससे एक्स पर ‘हेट कंटेट’ को बढ़ावा मिलेगा. हाल ही में ब्रिटेन की मशहूर अखबार 'द गार्डियन' (The Guardian) ने भी एक्स से दूरी बनाने (The Guardian quits X) का फैसला किया था.

एक ही दिन में ‘X’ से हटे लाखों अकांउट

रॉयटर्स (Reuters) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनालिटिक्स फर्म सिमिलरवेब (Similarweb) ने दावा किया है कि 6 नवंबर को, जब यह खबर फैली कि मस्क के सहयोगी ट्रंप ने राष्ट्रपति पद जीत लिया है, तो अमेरिका में एक्स पर 46.5 मिलियन विजिट हुए. अगले ही दिन 1 लाख से भी ज्यादा अमेरिकियों ने अपने एक्स अकांउट डीएक्टिवेट कर दिए. इस मौके का फायदा उठाकर Bluesky की वेबसाइट ने 6 नवंबर को तकरीबन 12 लाख लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया.

ये भी पढ़ें: एलन मस्क की 'एक्स' से ब्रिटिश अखबार 'द गार्डियन' ने ब्रेकअप कर लिया, इस 'कट्टी' की वजह जान लीजिए

Twitter के फाउंडर ने ही बनाया Bluesky

Bluesky की शुरुआत 2019 में Twitter (X) के संस्थापक जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने की थी. 2022 में मस्क ने Twitter को खरीदकर उसका नाम बदलकर X कर दिया. मस्क के नेतृत्व में X के दक्षिणपंथी रूख से नाखुश वामपंथी यूजर्स के लिए ब्लूस्काई एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तौर पर खूब पसंद किया गया. अमेरिकी चुनाव के दौरान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन करने वाले अरबपति मार्क क्यूबा ने भी Bluesky पर पोस्ट किया था- 

'हैलो, लेस हेटफुल वर्ल्ड.' 

वहीं, The Guardian ने भी यह कहते हुए पर कॉन्टेंट पोस्ट ना करने की घोषणा कर दी कि इस 'टॉक्सिक मीडिया प्लेटफॉर्म' पर नस्लवाद जैसे 'परेशान करने वाले कॉन्टेंट' मौजूद हैं. X छोड़ने वालों में प्रमुख पत्रकार चार्ली वारजेल, The New York Times के मारा गे और पूर्व CNN एंकर डान लेमन भी शामिल हैं.

कुछ यूजर्स ने Bluesky की सराहना करते हुए कहा कि यह अमेरिकी राजनीति से दूर है. एक X यूजर ने लिखा, 'Bluesky शानदार है, इसमें कोई अमेरिकी राजनीति या स्पैम नहीं है.

वीडियो: एलन मस्क X यूजर्स के लिए नया जुगाड़ ला रहे हैं, नेटफ्लिक्स-प्राइम का धंधा बंद हो सकता है