अरबपति बिजनेसमैन, टेस्ला (Tesla) के CEO और X के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अपने ट्वीट्स के लिए भी मशहूर हैं. हाल ही में उन्होंने एक AI वीडियो शेयर किया है. वीडियो में AI तकनीक का यूज़ करके दुनियाभर के चर्चित चेहरों का एक कंबाइन फैशन शो दिखाया है. शो इतना काबिल-ए-तारीफ है, कि आप भी इन चर्चित चेहरों के ऑउटफिट देख तारीफ करते नहीं रुकेंगे.
पहले आप भी ये वीडियो देख लीजिए. फिर आगे की बात करते हैं.
रैंप पर उतरे ट्रंप और पोप, ओबामा और पुतिन ने भी किया कैटवॉक!
Social Media पर ये अनोखा फैशन शो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. Elon Musk ने भी इसका वीडियो शेयर किया है.
.webp?width=360)
एलन मस्क के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर ग़दर काट दिया है. घंटे भर के अंदर 22000 से ज्यादा रीट्वीट और पिटारे भर के रिएक्शन आए. वीडियो देख ये कहना गलत नहीं होगा कि इसको बनाने वाले शख्स कमाल के फनकार हैं. और क्रिएटिविटी इनके अंदर कूट-कूटकर भरी है. अगर फैशन स्टाइल की बात करें. तो शायद ये किसी मशहूर डिज़ाइनर से प्रेरित होंगे. वीडियो में डॉनल्ड ट्रंप, जो बाइडन, बराक ओबामा और मार्क जुकरबर्ग जैसे कई चर्चित चेहरे हैं. वीडियो में कमाल के Sfx हैं. और ट्रांजिशन की तो बात ही अलग है. वीडियो के आखिर में बिल गेट्स अपने हाथ में एक सिस्टम लिए दिखते हैं. जिसके बाद स्क्रीन में ट्रांजिशन आता है. और माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड सिस्टम में आई कुछ दिन पहले की गड़बड़ी दिखने लगती हैं.
वीडियो देखने के बाद @mericanaf7 की यूजर ने फैशन शो के रिजल्ट अनाउंस करने के स्टाइल में कमेंट किया
एंड द विनर इज...
और इसके बाद डॉनल्ड ट्रंप की तस्वीर लगा दी.

निक नाम के यूजर ने जो बाइडन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
AI बहुत सैवेज है. बाइडन को व्हीलचेयर पर बैठा दिया.

मार्क जुकरबर्ग की तस्वीर लगा कर एक यूजर ने एलन से सवाल पूछा,
क्या आप कुछ इशारा देना चाह रहे हैं?

एक यूजर ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडुो की तस्वीर शेयर कर लिखा,
एक दम सही
(वीडियो में जस्टिन ट्रूडुो ने कैनेडियन झंडे की स्टाइल की ड्रेस पहनी हुई है)

वीडियो में बराक ओबामा कई अलग-अलग लुक में दिखे हैं. जिसके बाद एक यूजर ने उनकी तस्वीरें शेयर करते हुए पूछा,
ओबामा को 14 अलग-अलग ऑउटफिट के साथ चलने का मौका कैसे मिला?

वैसे आपको क्या लगता है AI फनी एलेमेंट्स के लिए एक बेहतर चॉइस हो सकती है या नहीं? हमें कमेंट करके बताइए.
वीडियो: एलन मस्क को 80 हज़ार करोड़ का नुकसान, दुनिया का सबसे ताकतवर स्टारशिप रॉकेट हवा में ब्लास्ट हो गया