एलन मस्क (Elon Musk). टेस्ला (Tesla), स्पेस एक्स और X (जिसे ट्विटर के नाम से जाना जाता था) के मालिक. मस्क से जुड़ा एक खुलासा सामने आया. खुलासा एलन मस्क की आने वाली ऑटोबायोग्राफी के हवाले से किया गया है. दावा है कि साल 2022 में मस्क ने क्रीमियाई तट पर रूस के वॉरशिप (युद्धपोत) पर होने वाला एक यूक्रेनियन ड्रोन हमला रुकवा दिया था. हमला रुकवाने के लिए एलन मस्क ने अपने स्टारलिंक सैटेलाइट नेटवर्क को बंद करने का आदेश दिया था.
एलन मस्क को क्यों लगा रूस यूक्रेन पर परमाणु बम गिरा सकता है और उसे रोका कैसे?
एलन मस्क की बायोग्राफी के हवाले से सनसनीखेज दावा किया गया है.
.webp?width=360)
दी गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का दावा लेखक वाल्टर इसाकसन द्वारा लिखी गई एलन मस्क की बायोग्राफी में किया गया है. ये ऑटोबायोग्राफी 12 सितंबर को रिलीज़ होगी. किताब के मुताबिक एलन मस्क को इस बात का अंदेशा था कि अगर यूक्रेन ने क्रीमिया में रूस के वॉरशिप पर हमला किया तो रूस उसका जवाब न्यूक्लियर हमले से देगा. इसी खतरे को देखते हुए मस्क ने स्टारलिंक के इंजीनियर्स को नेटवर्क बंद करने का आदेश दिया था.
हालांकि, नेटवर्क बंद करने की इस घटना से पहले भी कई रिपोर्ट्स ऐसी आई थीं जब मस्क ने नेटवर्क बंद करने की धमकी दी. लेकिन ये पहली ऐसी घटना थी जहां यूक्रेन द्वारा किए जा रहे किसी ऑपरेशन के बीच नेटवर्क कट-ऑफ किया गया. रिपोर्ट में घटना की तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. बताया गया है कि एलन मस्क ने इस घटना को ‘mini Pearl Harbor’ कहा था.
मस्क को अपने फैसले पर विचार करना पड़ाबता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद एलन मस्क स्टारलिंक की टेक्नोलॉजी यूक्रेन के साथ साझा करने के लिए तैयार हो गए थे. लेकिन जब यूक्रेन रूस के हमले का जवाब देने में सफल हुआ तो मस्क को अपने फैसले पर विचार करना पड़ा. इसाकसन को दिए एक इंटरव्यू में मस्क ने कहा, ‘मैं इस युद्ध का हिस्सा कैसे हूं? स्टारलिंक युद्ध में शामिल होने के लिए नहीं बना था. वो इसलिए था ताकि लोग नेटफ्लिक्स देख सकें और आराम कर सकें. स्कूल की ऑनलाइन क्लासेस ले सकें. न कि ड्रोन हमले करें.'
दी गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक सबमरीन पर ड्रोन हमले के दौरान यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री मायखाइलो फेडोरोव ने मस्क से स्टारलिंक नेटवर्क बहाल करने का आग्रह भी किया था. लेकिन मस्क ने ये कहकर नेटवर्क चालू करने से इनकार कर दिया था कि यूक्रेन अब अपनी सीमा लांघ रहा है.
(ये भी पढ़ें: एलन मस्क दिमाग में छेद करेंगे, चिप डालेंगे, ये हो गया तो दुनिया देखती रह जाएगी!)
वीडियो: एलन मस्क ने क्यों कर दी US प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी की तारीफ़?