The Lallantop
Logo

भारत में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें दूसरे देशों की EVM से कितनी अलग हैं?

मोदी कैबिनेट में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री रहे राजीव चंद्रशेखर के मुताबिक भारतीय EVM को हैक करना आसान नहीं है.

एलन मस्क ने हाल ही में X पर लिखा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. मस्क के मुताबिक इंसानों या AI द्वारा EVM के हैक होने का रिस्क कम है, लेकिन फिर भी ये रिस्क बहुत अधिक है. मस्क के इस पोस्ट के बाद भारत में भी EVM हैकिंग पर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई. वहीं मोदी कैबिनेट में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री रहे राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि भारतीय EVM को हैक करना आसान नहीं है. उन्होंने बताया कि भारतीय EVM और दूसरे देशों के EVM में अंतर है. जानिए भारतीय EVM दूसरे देशों के EVM से कैसे अलग है.