ED के एक अफसर को रिश्वत मांगने के मामले में अरेस्ट किया गया है. दिल्ली के लाजपत नगर में 7 अगस्त की रात को CBI ने आरोपी अफसर को जाल बिछाकर रंगे हाथों पकड़ा (ED Assistant Director Bribe Arrest). ED के सहायक निदेशक संदीप सिंह पर मुंबई के एक बिजनेसमैन से 20 लाख रुपये रिश्वत मांगने और लेने के आरोप हैं. संदीप सिंह ने कथित तौर पर बिजनेसमैन के बेटे को मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट करने की धमकी दी थी.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापा मारने गया था ED अफसर, खुद 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया
ED Officer Arrested: पीड़ित विपुल ठक्कर की जूलरी फर्म के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के केस की जांच ED कर रही थी. 4 अगस्त को ED ने विपुल ठक्कर के अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी ली थी. इस दौरान वहां ED Assistant Director संदीप सिंह भी पहुंचे.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित बिजनेसमैन की पहचान विपुल ठक्कर के तौर पर हुई है. वो एक ज्वेलर हैं और M/s V S Gold नाम की जूलरी फर्म के मालिक भी. इसी फर्म के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस की जांच ED कर रही थी. 4 अगस्त को ED ने विपुल ठक्कर के अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी ली थी. इस दौरान वहां ED से संदीप सिंह भी पहुंचे. एक अधिकारी ने साफ किया कि संदीप सिंह इस मामले में जांच अधिकारी नहीं थे और उन्हें केवल परिसरों में तलाशी लेने के लिए बुलाया गया था.
CBI के मुताबिक, विपुल ठक्कर ने संदीप सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. एक अधिकारी ने बताया,
संदीप सिंह ने शुरू में ज्वेलर से 25 लाख रुपये की मांग की थी लेकिन बातचीत के बाद वो 20 लाख रुपये पर सहमत हो गया. तब से वो पैसे लेने के लिए दिल्ली और मुंबई के बीच के अपनी जगह बदलता रहा. 7 अगस्त को रात करीब 11 बजे उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया.
ED अधिकारियों ने कहा,
घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करते हुए ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत संदीप सिंह के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू की है.
संदीप सिंह के खिलाफ BNS की धारा 61 (2) (ए) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत केस दर्ज हुआ है. उन्हें सस्पेंड करने और ED से उनके मूल विभाग में वापस भेजने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. CBI और ED ने मिलकर आरोपी के घर और ऑफिस की तलाशी भी ली.
ये भी पढ़ें- ED ने 10 साल में मनी लॉन्ड्रिंग के 5,297 केस दर्ज किए, लेकिन ट्रायल कितनों की पूरा हुआ?
आरोपी संदीप सिंह CBDT अफसर हैं और फिलहाल दिल्ली में ED मुख्यालय में सहायक निदेशक के तौर पर पोस्टेड हैं.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: हाउस हेल्प के घर से निकले करोड़ों रुपये, एक रिश्वत से खुला ED रेड का रास्ता