शराब नीति घोटाला मामले में अब ED ने AAP सांसद संजय सिंह के दो सहयोगियों को समन भेजा है. ये लोग हैं विवेक त्यागी, सर्वेश मिश्रा और कंवरबीर सिंह. इनसे जांच में शामिल होने को कहा गया है. खबर है कि ED इन तीनों से संजय सिंह के साथ पूछताछ करेगी. संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक ED कस्टडी में भेजा गया है.
ED ने संजय सिंह के सहयोगियों को पूछताछ के लिए बुलाया, सामने बिठाकर क्या पूछताछ होगी?
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED को 10 अक्टूबर तक संजय सिंह की कस्टडी मिली है. इस बीच ED ने संजय सिंह के सहयोगियों को पूछताछ के लिए बुलाया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को 6 अक्टूबर को 11 बजे तक पेश होने को कहा गया.
इन पर क्या आरोप लगे हैं?ED का दावा है कि सर्वेश मिश्रा ने संजय सिंह की तरफ से उनके घर पर दो बार 2 करोड़ रुपये लिए थे. खबर है कि विवेक त्यागी को मुख्य आरोपी अमित अरोड़ा की कंपनी अरालियास हॉस्पिटैलिटी के बिजनेस में हिस्सेदारी दी गई थी.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वेश मिश्रा अन्ना आंदोलन के समय से संजय सिंह के युवा सहयोगी रहे हैं. सर्वेश मिश्रा को आम आदमी पार्टी में प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी दी गई है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और संजय सिंह से जुड़े सभी पोस्ट्स को शेयर करते हैं. सर्वेश मिश्रा संसद के कामकाज में भी संजय सिंह के लिए अहम भूमिका निभाते हैं.
दूसरी तरफ विवेक त्यागी शुरुआत से ही संजय सिंह की टीम का अहम हिस्सा हैं. आम आदमी पार्टी में संजय सिंह उत्तर प्रदेश के प्रभारी भी हैं और विवेक त्यागी हापुड़ में जिला प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. आंदोलन की शुरुआत से ही विवेक त्यागी संजय सिंह से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाले का पूरा मामला क्या है, जिसमें अब संजय सिंह को अरेस्ट किया गया है?
इससे पहले, ED ने 4 अक्टूबर की सुबह को संजय सिंह के घर छापेमारी की थी. सूत्रों के मुताबिक, ED के अधिकारियों ने संजय सिंह से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. उनके घर की तलाशी भी ली. ये दूसरी बार है कि जब प्रवर्तन निदेशालय की टीम संजय सिंह के घर पहुंची. पिछली बार जब ED की टीम संजय सिंह के घर पर पहुंची थी तो AAP सांसद ने ED के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था. तब प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कहा गया था कि चार्जशीट में संजय सिंह का नाम गलती से राहुल सिंह की जगह पर लिख गया था. जिसके बाद ये मामला वहीं खत्म हो गया था.