दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार्जशीट दायर किया है. कथित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले में संजय सिंह को ED ने आरोपी बनाया है. इंडिया टुडे से जुड़े संजय शर्मा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, AAP सांसद पर साजिश रचने और मनी लॉन्ड्रिंग के साथ-साथ आरोपियों की मदद करने का भी आरोप लगा है.
AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ ED ने चार्जशीट दायर की, क्या-क्या आरोप लगे हैं?
संजय सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में उनके एक करीबी का भी नाम है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट 4 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई करेगी.

संजय सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में उनके करीबी माने जाने वाले सर्वेश मिश्रा का भी नाम है. रिपोर्ट के अनुसार, आरोप है कि शराब कंपनियों से दो करोड़ रूपये सर्वेश मिश्रा को मिले थे. सर्वेश अन्ना आंदोलन के समय से संजय सिंह के सहयोगी रहे हैं. सर्वेश मिश्रा को आम आदमी पार्टी में प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी दी गई है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और संजय सिंह से जुड़े सभी पोस्ट्स को शेयर करते हैं. संसद के कामकाज में भी संजय सिंह के लिए वो अहम भूमिका निभाते हैं.
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट 4 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: संजय सिंह के बाद अब अमानतुल्लाह खान के पीछे क्यों है ED?
संजय सिंह फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं. 4 अक्टूबर 2023 को ED ने उनके घर पर छापा मारा था. इस दौरान कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर व्यवसायी दिनेश अरोड़ा से दो किश्तों में 2 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगा. दिनेश अरोड़ा ने ED को बयान दिया कि वो एक कार्यक्रम के दौरान संजय सिंह से मिले थे. फिर उसकी पहुंच मनीष सिसोदिया तक हो गई. हालांकि तब आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि ये दिल्ली चुनाव से पहले फंड जुटाने का एक कार्यक्रम था.
गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह जमानत के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक याचिका दायर कर चुके हैं. लेकिन उन्हें कहीं से भी जमानत नहीं मिल पाई है.
बीती 24 नवंबर को कोर्ट में पेशी के दौरान उनकी न्यायिक हिरासत को 4 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई थी. इससे पहले 10 नवंबर को उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई थी.
इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि केजरीवाल ने व्यस्तता का हवाला देते हुए ED के सामने पेश नहीं हुए. इसी केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी पिछले 9 महीने से जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें: ED ने संजय सिंह के सहयोगियों को पूछताछ के लिए बुलाया, सामने बिठाकर क्या पूछताछ होगी?
वीडियो: KCR को तेलंगाना में हैट्रिक से रोक पाएंगे कांग्रेस के रेवंत रेड्डी?