The Lallantop

म्यांमार में भूकंप से 140 से ज्यादा मौत, थाईलैंड में भी इमारतें गिरीं, भारी तबाही की तस्वीरें आईं

Earthquake: Myanmar में मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. कई प्रभावित इलाकों तक रेस्क्यू टीम का पहुंचना बहुत मुश्किल हो रहा है. Thailand में भी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है.

post-main-image
म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप ने मचाई तबाही. (X)

Earthquake in Myanmar: शुक्रवार 28 मार्च को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने अब तक 140 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. इसके बाद 6.4 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया. भूकंप का असर पड़ोसी देश थाईलैंड में भी देखने को मिला, जहां कई इमारतें ढह गईं और पुल गिर गए. ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक थाईलैंड में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 117 लोग अब भी फंसे हुए हैं. कई ऐतिहासिक इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. बैंकॉक में इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

म्यांमार सरकार ने दुनिया भर के देशों से मदद की अपील की है, ताकि इस प्राकृतिक आपदा से निपटा जा सके. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में सड़कों और घरों को भारी नुकसान होते देखा जा सकता है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र म्यांमार के मंडाले शहर से 17.2 किलोमीटर दूर था. मंडाले की जनसंख्या लगभग 15 लाख है.

म्यांमार में सैन्य शासन (मिलिट्री जुंटा) ने देश के कई हिस्सों में आपातकाल घोषित कर दिया है. सरकारी ब्रॉडकास्टर MRTV पर म्यांमार के जुंटा प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग ने कंफर्म किया कि म्यांमार में अब तक 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 730 से ज्यादा लोग घायल हैं. हालांकि, अभी तक नुकसान की सही जानकारी सामने नहीं आई है. आशंका है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि कई प्रभावित इलाकों तक रेस्क्यू टीम का पहुंचना बहुत मुश्किल हो रहा है.

भारत ने म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप के बाद डिजास्टर मैनेजमेंट में सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई है. विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी थाईलैंड और श्रीलंका यात्रा पर खास ब्रीफिंग में कहा कि ‘बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन’ (BIMSTEC) रीजन प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशील है.

उन्होंने यह भी बताया कि भारत मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) एक्सरसाइज के जरिए डिजास्टर मैनेजमेंट में सहयोग को प्राथमिकता देता है. यह भूकंप म्यांमार और थाईलैंड के लिए एक बड़ी त्रासदी बन चुका है, जिसमें बचाव कार्य जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

वीडियो: Allahabad High Court के फैसले पर रोक लगाते हुए Supreme Court ने तगड़ा सुना दिया