The Lallantop

म्यांमार और थाईलैंड में भीषण भूकंप, तस्वीरों में देखिए तबाही का मंजर

म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के झटकों ने तबाही मचा दी. 7 से 7.7 की तीव्रता के भूकंप में बड़ी-बड़ी इमारतें ढह गईं. कई लोग घायल हो गए. भारत ने दोनों प्रभावित देशों को मदद की पेशकश की है.

post-main-image
म्यांमार में भूकंप

म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के झटकों ने हर किसी को हिला दिया है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 से 7.7 मैग्निट्यूड की तीव्रता के झटकों से दोनों देश हिल गए. भूकंप का जोर ऐसा था कि बड़ी से बड़ी बिल्डिंग पलक झपकते मलबा हो गईं. सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली झटके लगे. भूकंप का केंद्र म्यांमार के सागाइंग के पास था.

Myanmar Earhquake
PHOTO: REUTERS

'भाषा' की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया. इसका केंद्र म्यांमार में था.

Myanmar Earhquake
PHOTO: REUTERS

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इससे एक ऊंची इमारत ढह गई. भूकंप के कारण सरकार को आपातकाल घोषित करना पड़ा है. मेट्रो और रेल सेवाएं बंद करनी पड़ी हैं.

Earthquake
PHOTO: AFP

भारत में मेघालय समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों, बांग्लादेश और चीन के दक्षिण-पश्चिम युन्नान राज्य में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. 

Myanmar Earhquake
Photo: Reuters

भूकंप का असर इतना भयानक था कि बैंकॉक के चतुचक जिले में एक ऊंची इमारत ढह गई. इसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई. 

Myanmar Earhquake
PHOTO: AP

भूकंप से म्यांमार में मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई. 

Myanmar Earhquake
PHOTO: AP

म्यांमार के मंडाले में मशहूर अवा ब्रिज भी भूकंप के कारण इरावदी नदी में गिर गया. वहीं, बैंकॉक पुलिस ने बताया कि शहर में एक ऊंची बिल्डिंग भूकंप के कारण ढह गई. इस हादसे में जान माल के नुकसान की जानकारी अभी नहीं आयी है.

Myanmar Earhquake
PHOTO: AFP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप प्रभावित देशों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. विदेश मंत्रालय को म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने के लिए कहा है.

वीडियो: दुनियादारी: भारत पर फ़ेंटेनिल से जुड़े क्या आरोप लगे? क्या ये भारत पर दबाव बनाने की कोशिश है?