“हंगामा है क्यूं बरपा, थोड़ी सी जो पी ली है…” गुलाम अली की आवाज में अकबर इलाहाबादी की इस ग़ज़ल पर लोग आज भी झूम जाया करते हैं. ग़ज़ल तक तो ठीक है. लेकिन फर्ज कीजिए कि असल जिंदगी में कोई इंसान ग़ज़ल की इन लाइनों को चरितार्थ करे तो क्या होगा. ऐसा ही एक मामला प्रतापगढ़ से सामने आया है. जहां दूल्हा अपनी ही शादी में शराब पीकर चला गया. दूल्हे ने मीडिया को बताया “थोड़ा सा ड्रिंक किया और मैटर गंभीर हो गया”. मैटर गंभीर नहीं हो गया बल्कि शादी ही टूट गई. जैसे ही दुल्हन को भनक लगी, कि दूल्हा शराब पीकर आया है. उसने तुरंत शादी करने से मना कर दिया. दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया गया. हाथापाई और गाली-गलौज भी हुई और आखिर में बारात को खाली हाथ वापस अपने घर लौटना पड़ा.
'थोड़ी सी तो पी थी, मैटर बड़ा हो गया...' दुल्हन ने शादी से किया इंकार तो टल्ली दूल्हे ने दी अजब दलील
UP के Pratapgarh मेंं एक शख्स ने अपनी ही शादी में शराब पीकर खूब हंगामा काटा. इसके बाद दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया और बारात वापस लौट गई.
आजतक की खबर के मुताबिक, मामला प्रतापगढ़ के कंधई थाना क्षेत्र का है. संजय नाम के शख्स ने अपनी बेटी की शादी करनपुर खुजी गांव निवासी तोताराम उर्फ अनीस कुमार के साथ तय की थी. सोमवार, 11 नवंबर की शाम बारात गांव पहुंची. लेकिन शादी में दूल्हा यानी तोताराम शराब पीकर पहुंच गया. दूल्हे के साथ-साथ उसके पिता ने भी शराब पी रखी थी. शराब के नशे में दोनों ने खूब हंगामा काटा. दुल्हन को जब इस बात की भनक लगी तो उसने शादी करने से मना कर दिया. पिता ने भी बेटी का समर्थन किया. रात भर दुल्हन को मनाने की कोशिश जारी रही, लेकिन वो नहीं मानी.
ये भी पढ़ें : यूपी के इस शहर की हर शादी में अब पुलिस मौजूद रहेगी, शादी का कार्ड कोई दे या ना दे!
अगली सुबह यानी मंगलवार को लड़की पक्ष की तरफ से शादी में खर्च हुए पैसों की डिमांड की गई. इस बात पर लड़का पक्ष भड़क गया. उसने पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद दुल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया गया. पुलिस तक सूचना पहुंची तो उसने मौके पर पहुंचकर समझौता कराने की कोशिश की. पंचायत बैठी और पुलिस के हस्तक्षेप से लड़के पक्ष को 95 हजार रूपए लड़की वालों को देने पड़े. मीडिया से बात करते हुए दूल्हे तोताराम उर्फ अनीस ने कहा-
“बस थोड़ा सा ड्रिंक हो गया, इसी के चक्कर में सारा मैटर गंभीर हो गया. अब कोई बात नहीं है, सारा मामला फाइनल हो गया है. लड़की पक्ष को पैसे देने जा रहे हैं. शादी टूट गई है.”
फिलहाल पैसे लौटाने के बाद दूल्हा और उसके पिता अपने घर वापस चले गए हैं.
वीडियो: शादी की सही उम्र क्या होगी? Allahabad High Court ने क्या कहा है?