हम कई बार सुनते हैं कि फलां कंपनी का कोई प्रोडक्ट खराब निकल गया, या फलां सामान में कोई डिफेक्ट आ गया. ऐसे केस में संभव है कि दुकानदार या कंपनी आपको कुछ हर्जाना दे या बिना पैसे के बेहतर प्रोडक्ट दे. ऐसा ही एक मामला आया है ब्रिटेन से. यहां एक व्यक्ति ने अपने कस्टमर्स को हर्जाना देने के साथ-साथ कुछ फ्रीबीज़ भी देने की कोशिश की. और ये जनाब कोई आटा या चावल नहीं बल्कि हेरोइन और कोकेन जैसी जानलेवा ड्रग्स बेचते हैं. इनको शिकायत मिली कि इन्होंने अपने कस्टमर्स को जो ड्रग सप्लाई की है, वो उत्तम क्वालिटी की नहीं है. लिहाजा इन्होंने तय किया कि काम काले हैं तो क्या हुआ, दिल साफ होना चाहिए.
'सॉरी, आपको बढ़िया कोकेन नहीं दे पाया', खराब क्वालिटी के ड्रग्स देने पर डीलर ने कस्टमर्स से माफी मांगी
Drug Dealer को शिकायत मिली कि इन्होंने अपने कस्टमर्स को जो ड्रग सप्लाई की है, वो उत्तम क्वालिटी की नहीं है. लिहाजा इन्होंने तय किया कि काम काले हैं तो क्या हुआ, दिल साफ होना चाहिए.

समाचार एजेंसी द मेट्रो के अनुसार, न्यूटन-ले-विलो के रहने वाला 30 वर्षीय क्रिस्टोफर डकवर्थ 'डकी' नाम से ड्रग सप्लाई की लाइन चलाता था. इस सप्लाई लाइन में हेरोइन और कोकेन जैसे ड्रग्स की बिक्री होती थी. जब ग्राहकों ने ड्रग्स की घटिया क्वालिटी के बारे में शिकायत की, तो डकवर्थ ने माफी मांगी और मुआवजे के तौर पर कस्टमर्स को मुफ्त सैंपल बांटे.
इससे पहले 29 जुलाई, 2023 को पुलिस ने सेंट हेलेंस के जंक्शन लेन पर मौजूद एक घर में डकवर्थ को ड्रग डीलिंग में लिप्त पाया था. तलाशी लेने पर अधिकारियों को 260 पाउंड नकद और दो मोबाइल फोन मिले. दो में से एक मोबाइल पर उस समय लगातार ड्रग्स मांगने वाले मैसेज आ रहे थे. हालांकि गिरफ्तारी के बाद डकवर्थ को रिहा कर दिया गया था. लेकिन उसने अपनी गतिविधियां जारी रखीं. साथ ही उसने मोबाइल फोन को तोड़कर सबूत नष्ट करने की भी कोशिश की. लिहाजा पुलिस ने उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसे लिवरपूल क्राउन कोर्ट में पेश किया गया जहां डकवर्थ ने अपने किए पर अफसोस जताते हुए कहा कि उसे ‘अपने तरीके बदलने की जरूरत है’.
प्रॉसीक्यूटर इयान क्रिडल ने कोर्ट में बताया कि फोन पर हेरोइन, क्रैक कोकेन और क्लास सी पदार्थ प्रीगैबेलिन की बिक्री वाले मैसेज पाए गए. लेकिन उन्होंने आगे कहा
कुछ मौकों पर, कुछ कस्टमर्स उन्हें सप्लाई की गई चीजों की गुणवत्ता और मात्रा के बारे में शिकायत कर रहे थे.
प्रॉसीक्यूटर क्रिडल ने आगे कहा
डकवर्थ ने इन शिकायतों का निपटारा किया. कई बार उसने नशीली दवाओं की खराब गुणवत्ता या कम मात्रा के लिए माफी भी मांगी. और मुआवजे के तौर पर उसने कहा कि अगली बार दो एक्सट्रा पैकेट मुफ्त मिलेंगे. साफ है कि डकवर्थ की सप्लाई चेन पर कुछ जिम्मेदारी है. न कि वह कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे सिर्फ बाहर जाकर कस्टमर्स को हेरोइन और क्रैक कोकेन के पैकेट सप्लाई करने के लिए कहा जाता है.
इस गिरफ्तारी के बाद डकवर्थ को जांच के लिए रिहा कर दिया गया, लेकिन बाद में उसे ड्रग्स से जुड़े अपराधों के लिए फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ 22 अपराधों के लिए कुल 15 मामले दर्ज हैं, जिसमें 2021 में सप्लाई के इरादे से हेरोइन और गांजा रखने के लिए दो साल के लिए सस्पेंड की गई 15 महीने की कैद भी शामिल है. सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष यानी डकवर्थ की वकील जोआन डेनियल ने अदालत को बताया
वह एक प्रैक्टिकल इंसान बन रहा है. वह जेल द्वारा दिए जाने वाले शैक्षिक पाठ्यक्रमों में पढ़ाई करने की सोच रहा है. वह एक रिलेशनशिप में भी है साथ ही वह अपने माता-पिता के साथ अच्छा व्यवहार करता है. डकवर्थ की पिछले रिलेशनशिप से दो बेटियां हैं. उसकी एक बेटी अभी मात्र एक साल की है, 'दूसरी 10 साल की. वह पहले से बेहतर पिता बनना चाहता है. वह जानता है कि ऐसा करने के लिए उसे अपने तरीके बदलने होंगे. ड्रग्स लगभग हमेशा से ही उसके जीवन का हिस्सा रहा है, और इसने उसे आसानी से अपने कब्जे में ले लिया है. यह पैटर्न युवावस्था में शुरू हुआ और तब से, यह बढ़ता गया और एक समय सप्लाई में बदल गया.
मामले की सुनवाई के दौरान डकवर्थ ने हेरोइन, कोकेन और प्रीगैबेलिन की सप्लाई में शामिल होने, और जांच के लिए अपना ब्लड सैंपल न देने के दो मामलों को स्वीकार कर लिया है. कोर्ट ने उसे पांच साल ,चार महीने की जेल की सजा सुनाई है. साथ ही पांच साल तक गाड़ी चलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
(यह भी पढ़ें: Gmail का मैजिक बटन और बेकार के ईमेल छूमंतर, Manage Subscriptions का फंडा जानिए)
वीडियो: Karni Sena का SP सांसद Ramji Lal Suman के काफिले पर हमला, गाड़ियों पर फेंके टायर